सार

केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर शनिवार को यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 में दो सत्रों में हिस्सा लेंगे।

UP Global Investors Summit 2023: उत्तर प्रदेश में हो रहे यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 में शनिवार को केंद्रीय इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मिनिस्टर राजीव चंद्रशेखर भाग लेंगे। केंद्रीय राज्यमंत्री चंद्रशेखर समिट के दो सत्रों को संबोधित करेंगे। शुक्रवार को इन्वेस्टर्स समिट का आगाज हुआ। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस समिट का उद्घाटन किया। इस समिट के बाद प्रदेश में 25 लाख करोड़ रुपये के निवेश की संभावना जताई जा रही है।

शनिवार को दो सत्रों को संबोधित करेंगे राजीव चंद्रशेखर...

केंद्रीय इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी और कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर शनिवार को यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 में दो सत्रों में हिस्सा लेंगे। वह समिट के एक सत्र, उत्तर प्रदेश: गियरिंग अप फॉर स्टार्ट-अप रिवोल्यूशन के अलावा आईटी, आईटी सर्थित सेवाओं और डेटा सेंटर से जुड़े एक दूसरे सत्र को भी संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी ने किया शुक्रवार को समिट का उद्घाटन

पीएम मोदी ने कहा कि यूपी एकलौता ऐसा राज्य है जहां 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैं। यूपी सीधे समुद्र से जुड़ रहा है गुजरात और महाराष्ट्र के पोर्ट से। इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ यूपी में सरकारी सोच और अप्रोच में इज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए सार्थक बदलाव आया है। आज यूपी एक आशा एक उम्मीद बन चुका है। भारत अगर आज दुनिया के लिए ब्राइट स्पॉट है तो यूपी भारत के ग्रोथ को ड्राइव करने वाला एक अहम नेतृत्व दे रहा है।

यूपी के यूनिवर्सिटीज दुनिया को लोहा मनवा रहे: राज्यपाल

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बताया कि NAAC में यूपी की 4 यूनिवर्सिटी में दुनिया को अपना लोहा मनवाया। एक तरफ डबल इंजन सरकार का इरादा और दूसरी ओर संभावनाओं से भरा उत्तर प्रदेश, इससे बेहतर पार्टनरशिप नहीं हो सकती। इस समय को गवाना नहीं चाहिए। भारत की समृद्धि में दुनिया की समृद्धि निहित है। भारत के उज्जवल भविष्य में दुनिया के उज्जवल भविष्य की गारंटी पड़ी है। यह निवेश सभी के लिए शुभ हो।

यह भी पढ़ें:

इंसाफ का इंतजार: सुप्रीम कोर्ट और 25 हाईकोर्ट्स में 60 लाख केस पेंडिंग, सबसे अधिक 10.5 लाख केस इलाहाबाद हाईकोर्ट में लंबित

Video: वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करने मुंबई पहुंचे पीएम मोदी, छात्र ने संस्कृत में गीत सुनाकर कर दिया मंत्रमुग्ध