राजधानी लखनऊ में ग्लोबल इंनवेस्टर्स समिट में केंद्रीय गृह मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि देश इतने बड़े सूबे के विकास के बिना आगे नहीं बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने धरातल पर पांच अहम शर्तों को उतारा है।
लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में ग्लोबल इंनवेस्टर्स समिट का शुक्रवार से आगाज हुआ है। बता दें कि शुक्रवार को पीएम मोदी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। वहीं इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उनके अलावा कार्यक्रम में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री जेपीएस राठौर, राकेश सचान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, जितिन प्रसाद मंत्री सूर्यप्रताप शाही, दयाशंकर सिंह, संदीप सिंह, जेपी एस राठौर समेत कई मंत्री मौजूद हैं। गृह मंत्री ने कहा कि यूपी का महत्व पूरे देश में पहले नंबर पर है। देश इतने बड़े सूबे के विकास के बिना आगे नहीं बढ़ सकता है।
योगी सरकार ने धरातल पर उतारी पांचों शर्तें
उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य के अंदर अगर इंडस्ट्री को लाना है, निवेश को लाना है तो उसकी 5 शर्तें बेहद अहम होती हैं। जिनमें प्रदेश की कानून व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए, प्रदेश का इंफ्रांस्ट्रक्चर अच्छा होना चाहिए, प्रदेश सरकार को इंडस्ट्री और फाइनेंस की नीतियों का भी निर्धारण स्पष्ट करना चाहिए, पारदर्शी तरीके से चलना चाहिए और राज्य के मंत्रिमंडल में फौरन निर्णय करने की क्षमता का होना बेहद आवश्यक है। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इससे पहले यूपी में इन पांचों योग्यताओं की ढूंढने पर निराशा हाथ लगती थी। लेकिन उत्तर प्रदेश शासन ने आज इन पांचों चीजों को जमीन पर उतार दिया है।
3 दिन 3 वर्षों के लिए बेहद फलदायी- अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार के नेतृत्व में यूपी का विकास हुआ है और योगी सरकार ने राज्य में निवेश लाने के लिए सफलतापूर्वक काम किया है। उन्होंने कहा कि समिट के यह 3 दिन यूपी के आने वाले 3 वर्षों में बहुत लाभकारी होंगे। वहीं केंद्रीय मंत्री अमित शाह का स्वागत करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनके नेतृत्व में सहकारिता क्षेत्र में महत्वपूर्ण काम हुए हैं। उन्होंने कहा कि यूपी सूक्ष्म लघु और मध्यम लघु के लिहाज से देश में अहम स्थान रखता है। वहीं वर्ष 2017 से पहले एमएसएमई यूनिट उपेक्षित थीं और दम तोड़ रही थीं। लोग उन्हें बंद कर पलायन करने लगे थे। बता दें कि इस इन्वेस्टर्स समिट में बड़े-बड़े उद्योगपतियों ने भी शिरकत की है।