अपने पति को बोल मोबाइल से मेरी बीवी की अश्लील फोटो डिलीट करे...ना कहने पर इस फौजी ने कर दिया महिला का मर्डर

Published : Mar 18, 2023, 12:32 PM ISTUpdated : Mar 18, 2023, 05:54 PM IST
Bareilly

सार

यूपी के जिले बरेली में सहकर्मी की पत्नी की हत्या के आरोप में सेना के जवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी के द्वारा इस्तेमाल किए गए हथियार को भी बरामद कर लिया है।

बरेली: उत्तर प्रदेश के जिले बरेली के कैंट थाना क्षेत्र में सरकारी क्वार्टर में सहकर्मी मनोज सेनापति की पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले को लेकर पुलिस ने शनिवार को खुलासा करते हुए सेना में तैनात फौजी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल आरोपी ने पत्नी के मोबाइल से अश्लील फोटो और वीडियो डिलीट नहीं करने पर सेना के जवान ने हवलदार की पत्नी की गला रेतकर हत्या की थी।

पत्नी के सामने कहा कि फोटो और वीडियो डिलीट कराओ

सेना पुलिस और पुलिस की गिरफ्त में आरोपी नीतीश पांडेय है। हत्यारा नीतीश यूबी एरिया में सिग्रन मैन है। इस मामले को लेकर एसपी सिटी राहुल भाटी का कहना है कि नीतीश दो महीने के लिए ड्यूटी पर बाहर गया था। इसी बीच नीतीश की पत्नी से मनोज सेनापति के अवैध संबंध हो गए। इतना ही नहीं मनोज ने उसकी पत्नी के अपने मोबाइल में अश्लील फोटो और वीडियो बना ली। जिसके बाद वह ब्लैकमेल करने लगा। इस बारे में जब नीतीश को पता चला तो वो मनोज सेनापति के घर पहुंचा और उसकी पत्नी से कहा कि अपने पति को बुलाकर मोबाइल से सभी फोटो और वीडियो डिलीट करवाओ।

हत्या करने वाले हथियार को पुलिस ने किया बरामद

एसपी सिटी ने आगे बताया कि जब फोटो और वीडियो के डिलीट करने की बात हुई तो मनोज की पत्नी नीतीश के साथ मारपीट करने लगी। जिसके बाद नीतीश ने मनोज सेनापति की पत्नी सुदेशना सेनापति की खुखरी से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। उन्होंने आगे कहा कि 13 मार्च को दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद पुलिस ने इलाके के सभी सीसीटीवी कैमरों को चेक किया। पुलिस ने हत्यारे नीतीश को गिरफ्तार कर हथियार भी बरामद कर लिया है।

करीबी को लेकर पुलिस ने किया था शक

राहुल भाटी का कहना यह भी है कि जिस जगह हत्या हुई वहां के कैमरों को इसलिए भी चेक किया गया क्योंकि वो सेना का इलाका है और कोई भी बाहरी व्यक्ति वहां नहीं जा सकता है। इसी वजह से पुलिस को पहले दिन से ही शक था कि हत्या किसी करीबी ने की होगी। इस मामले की तह तक जाने के लिए कैंट थाना इंस्पेक्टर बलबीर सिंह ने सीसीटीवी कैमरे से पता लगाया की हत्या वाले दिन नीतीश ही घर की ओर आता जाता दिख रहा था। उसके बाद पुलिस ने नीतीश को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन विभाग में 450 करोड़ की वसूली हुई प्रभावित, जानें भविष्य में क्या पड़ेगा इसका असर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ