किसने रची थी पूरी साजिश, कैसे दिया गया अंजाम? जानिए बरेली हिंसा की Inside Story

Published : Oct 11, 2025, 12:37 PM IST
bareilly communal violence maulana tauqeer raza inside story

सार

बरेली में 26 सितंबर की सांप्रदायिक हिंसा की पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मुख्य साजिशकर्ता मौलाना तौकीर रजा और उसके करीबी साथियों ने मिलकर हिंसा भड़काई। पुलिस ने नए आरोपी भी नामजद किए हैं। पूरी कहानी पढ़ें।

उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में 26 सितंबर को हुई सांप्रदायिक हिंसा की गुत्थी लगातार सुलझ रही है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि इस पूरी घटना की साजिश मौलाना तौकीर रजा ने रची थी, लेकिन अब नया खुलासा हुआ है कि इस साजिश को किस तरह से अंजाम दिया गया। बरेली पुलिस ने जांच के दौरान न सिर्फ तौकीर रजा को, बल्कि उसके कई करीबी साथियों को भी आरोपियों की सूची में शामिल कर लिया है। इस घटना ने पूरे शहर में सनसनी मचा दी है और पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।

पुलिस ने पकड़ा साजिश का तार: कई नाम जुड़ें आरोपी सूची में

पुलिस के मुताबिक, तौकीर रजा की साजिश को उसके करीबी सहयोगी डॉ. नफीस, नदीम, पार्षद अनीस, मुनीर इदरीशी, हिस्ट्रीशीटर नयाब उर्फ मुन्ना, अफजाल बेग और फरहत ने अंजाम दिया। 26 सितंबर की हिंसा से जुड़े कुल 10 मुकदमों में अब इन सभी नाम सह आरोपी के तौर पर दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि पूरी साजिश पहले ही से रची गई थी और इसे योजनाबद्ध तरीके से लगभग एक सप्ताह में अंजाम दिया गया।

यह भी पढ़ें: कासगंज में इस जानवर के हमले से कंपकंपाए लोग, 8 घायल, अस्पताल में भर्ती!

भीड़ उकसाई गई और पुलिस पर किया गया पथराव और फायरिंग

जांच में यह भी पाया गया है कि तौकीर रजा के बुलावे पर भारी भीड़ जमा हुई। मौलाना के उकसावे पर ये भीड़ बेकाबू हो गई और उनके गुर्गों की अगुवाई में पुलिस टीम पर पथराव और फायरिंग की गई। घटनास्थल से बरामद पेट्रोल से भरी बोतलें, तमंचे और अन्य हथियार इस तथ्य की पुष्टि कर रहे हैं।

साजिश में नए नाम भी शामिल, गिरफ्तारी के लिए दबिश तेज

पुलिस की जांच में सात नए नाम भी सामने आए हैं, जिनमें थाना बारादरी के चक महमूद निवासी फैजल नवी, मोबीन कुरैशी, साजिद सकलैनी, किशोर बाजार निवासी सुभान उर्फ सूरन, डॉ. नफीस के देवरा बेटे फरहान रजा खान और किला निवासी मोईन खान शामिल हैं। पुलिस ने इन सभी की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज कर दी है। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि सभी सबूतों के आधार पर मुकदमों में नामजद होंगे।

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ हिंसा का सच

पुलिस ने एक सीसीटीवी फुटेज जारी करते हुए बताया कि उपद्रव की भीड़ आकाश होटल से डीएवी कॉलेज रोड तक बैरिकेडिंग तोड़ती और पुलिस से भिड़ती हुई नजर आई। फुटेज में साफ दिख रहा है कि पुलिस लोगों को घर लौटने की अपील कर रही है, मगर अराजक तत्व हाथों में भड़काऊ पोस्टर लेकर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे। इस घटना के बाद से पुलिस ने पूरे शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी है।

यह भी पढ़े: क्या सच में इसी वजह से ब्लॉक हुआ अखिलेश यादव का फेसबुक अकाउंट? जानिए पूरा मामला

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब बाबा साहेब की प्रतिमा को मिलेगी फुल सिक्योरिटी
IndiGo flights : कभी गु्स्सा तो कभी आंसू, वाराणसी में बुजुर्ग यात्रियों का दर्द