कासगंज के लहरा गांव में रामलीला के दौरान जंगली सियार के हमला से 8 लोग घायल हो गए। तीन बच्चे और वृद्ध महिलाएं भी प्रभावित। पुलिस ने घायलो को अस्पताल पहुंचाया, ग्रामीण वन विभाग से सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में एक भयावह घटना ने स्थानीय लोगों को दहशत में डाल दिया है। सोरों कोतवाली क्षेत्र के लहरा गांव में शुक्रवार की रात हो रही रामलीला के दौरान एक जंगली सियार मंच पर अचानक आ घुसा और वहां मौजूद दर्शकों पर हमला कर दिया। इस हमले में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनमें तीन बच्चे और कई वृद्ध महिलाएं भी शामिल हैं। साथ ही सियार ने मवेशियों को भी निशाना बनाया जिससे गांव में खलबली मच गई।
रामलीला के आनंद में बदला भयावह क्षण, सियार ने मचाई भगदड़
लहरा गांव में हर साल की तरह इस बार भी रामलीला का आयोजन किया गया था और मंच पर नाटक चल रहा था। इसी दौरान भीड़ में अचानक एक सियार घुस आया। बेकाबू सियार ने लोगों पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू किया। हमला इतना तीव्र था कि वहां चीख-पुकार मच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सियार की इस हिंसक हरकत में मायावती (45), राधे (60) और उनकी पत्नी, चार साल की बच्ची रश्मी, राकेश (40), होरीलाल (45), प्रशांत (9), अंकित (16) व अजीत लहरा (50) घायल हुए।
यह भी पढ़ें: टिकट नहीं, इंसाफ चाहिए! पवन सिंह की पत्नी ज्योति की गुहार पर बृजभूषण शरण सिंह का दो टूक जवाब
पुलिस और अस्पताल ने किया त्वरित बचाव कार्य
घटना के बाद पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सियार को भगाने में सफल हुए। घायलों को तुरंत सोरों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सभी घायलो का इलाज जारी है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
बढ़ती वन्यजीव समस्या से ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग से की गई कार्रवाई की मांग
स्थानीय लोग वन विभाग से जल्द क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने और जंगली जानवरों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि आसपास वन्यजीवों की बढ़ती उपस्थिति से सुरक्षा खतरे में है। इससे पहले भी इलाके में कई बार ऐसे हमले हो चुके हैं, जिससे स्थानीय लोग त्रस्त हैं और प्रशासन से सुरक्षा इंतजामों में कड़ाई की अपील कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: करवा चौथ में बॉयफ्रेंड के साथ थी पत्नी, पति ने रंगे हाथों पकड़ा, फिर....हैरान करने वाला मामला!
