अमेठी में करवा चौथ पर पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ थाने से विदा कर दिया। पत्नी पर आरोप और पुलिस समझौते के बाद यह अनोखा मामला वायरल। जानें पूरी कहानी टिकरा गांव से जुड़ी इस घटना की।

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में करवा चौथ पर रिश्तों का वो पहलू सामने आया, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। जहाँ एक ओर पत्नियां अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत करती हैं, इस गांव में एक पति ने करवा चौथ पर अपनी पत्नी को खुद उसके प्रेमी के साथ विदा कर दिया। यह अनोखी घटना अमेठी के जामों थाना क्षेत्र के टिकरा गांव में सामने आई है, जहाँ एक पति ने प्यार और भरोसे के टूटने के बाद ऐसा बड़ा फैसला लिया।

दांपत्य में दरार और प्रेम प्रसंग की शुरुआत

टिकरा गांव के अमरजीत की शादी चार साल पहले आरती नाम की युवती से हुई थी। शुरूआत में सबकुछ ठीक रहा, लेकिन वक्त के साथ आरती का गांव के ही एक युवक से प्रेम संबंध हो गया। अमरजीत ने तमाम कोशिशों के बावजूद न तो पत्नी को समझा सके और न ही प्रेमी को धमकाने से कोई असर पड़ा। जब हालात बेकाबू होने लगे, अमरजीत ने पत्नी को साथ लेकर कमाने बाहर चला गया।

यह भी पढ़ें: दीपावली से पहले खुशियों की रोशनी, CM योगी ने 160 परिवारों को घर की चाबी सौंपकर पूरा किया सपना

करवा चौथ पर खुला राज़: प्रेमी को बुलाया घर

बाहर रह रहे अमरजीत के लाइफ में एक और झटका तब आया, जब बार-बार झगड़ों और आरोप-प्रत्यारोप के चलते उसे घर लौटना पड़ा। लौटते ही उसने देखा कि अब आरती खुलेआम अपने प्रेमी को घर बुलाने लगी थी। करवा चौथ के मौके पर भी कुछ ऐसा ही हुआ — घर लौटे पति ने अपनी पत्नी को प्रेमी की बाहों में देखा तो हैरान रह गया।

थाने पहुंचा पति, पुलिस ने किया तीसरा फैसला

इस पूरे घटनाक्रम के बाद अमरजीत सीधा थाने पहुंचा और अपनी पत्नी व उसके प्रेमी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सभी पक्षों को बुलाकर अलग-अलग और आमने-सामने बैठाकर वार्ता की। आरती ने अपने पति पर शराब पीने और मारपीट के आरोप लगाए तथा अपने प्रेमी के साथ जाने की इच्छा जताई। पति ने भी अपनी सफाई दी और आखिरकार कहा कि उसे अपनी पत्नी के फैसले से ऐतराज नहीं है। लिहाजा, पुलिस ने भी औपचारिक प्रक्रिया के तहत सभी के बयान और दस्तखत लेकर पत्नी को प्रेमी के साथ विदा कर दिया।

अमेठी की इस घटना ने दिखा दिया कि रिश्तों में जब भरोसा टूटता है, तो इंसान बड़े से बड़ा फैसला कर सकता है। करवा चौथ जैसे खास मौके पर हुई यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है।

यह भी पढ़ें: टिकट नहीं, इंसाफ चाहिए! पवन सिंह की पत्नी ज्योति की गुहार पर बृजभूषण शरण सिंह का दो टूक जवाब