
Bareilly hotel raid: आंवला थाना क्षेत्र के रामनगर रोड स्थित एक होटल में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने वहां छापेमारी कर एक युवक और युवती को संदिग्ध हालत में पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि युवती हिंदू समुदाय से और युवक मुस्लिम समुदाय से है। इस घटना की सूचना मिलते ही बजरंग दल और अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को बुलाया और होटल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
हिंदू संगठनों का दावा है कि इस होटल में अनैतिक गतिविधियां चल रही थीं और काफी समय से उन्हें इसकी शिकायतें मिल रही थीं। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला महामंत्री हिमांशु सोलंकी ने बताया कि सूचना के आधार पर जब उनकी टीम होटल में पहुंची तो एक कमरे में युवक और युवती आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। वहीं, बजरंग दल के जिला अध्यक्ष अनुपम शंखधार ने आरोप लगाया कि होटल का मैनेजर ग्राहकों को महिलाओं के नंबर उपलब्ध कराता था और यहां लंबे समय से गलत काम हो रहा था।
यह भी पढ़ें: Rajasthan News: 25 मिनट तक रुकी एक्सप्रेस, प्लेटफार्म बना डिलीवरी रूम – डॉक्टरों ने बचाई दो जिंदगियां
छापेमारी के बाद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने होटल के बाहर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। उनका कहना है कि ऐसे स्थान समाज को गलत दिशा में धकेल रहे हैं और युवाओं को बहका रहे हैं। संगठन के नेताओं ने प्रशासन से मांग की कि इस होटल को तत्काल सील किया जाए और होटल के मालिक व कर्मचारियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने होटल में जांच की और संदिग्ध हालत में मिले युवक व युवती को हिरासत में ले लिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, होटल के रजिस्टर और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि पता लगाया जा सके कि होटल में पहले भी इस तरह की घटनाएं हुई हैं या नहीं।
चूंकि मामला दो समुदायों से जुड़ा हुआ है, इसलिए हिंदू संगठन इसे लव जिहाद का एंगल भी दे रहे हैं और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
फिलहाल पुलिस ने होटल के मैनेजर समेत अन्य कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दी है। प्रशासन का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित कानूनी कदम उठाए जाएंगे। वहीं, हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।
यह भी पढ़ें: Holi 2025 : जब जनता संग होली खेलने पहुंचे CM YOGI! रंग, उमंग और राष्ट्रवाद पर दे दिया बड़ा संदेश!
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।