बरेली में घर के बाहर खेल रही मासूम को कुत्तों ने नोच-नोचकर उतारा मौत के घाट, शरीर पर मिले 150 जख्म

यूपी के बरेली में घर के बाहर खेल रही मासूम को आवारा कुत्तों ने नोच-नोचकर मौत के घाट उतार दिया। मासूम के शरीर पर कई जख्म मिले हैं। परिजन उसे गंभीर हालत में अस्पताल लेकर गए थे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया।

बरेली: सीबीगंज थाना क्षेत्र में आवारा कुत्तों ने हमला कर एक बच्ची को मौत के घाट उतार दिया। बंडिया में नहर के किनारे रहने वाले अवधेश की ढाई साल की बच्ची परी पर तकरीबन 15 की संख्या में आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। इस बीच वह बच्ची को तकरीबन सौ मीटर तक घसीट ले गए। कुत्तों ने बच्ची को कई जगह पर काटा। जब तक परिजन उसे छुड़ा पाते तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बताया गया कि बच्ची के शरीर पर तकरीबन 150 जख्म थे।

घर के बाहर खेल रही थी मासूम

Latest Videos

आपको बता दें कि सीबीगंज थाना इलाके में पहले भी कई बच्चों को आवारा कुत्ते निशाना बना चुके हैं। अभी तक वहां तीन बच्चों की मौत हो चुकी है जबकि कई घायल हो चुके हैं। परिजनों ने बताया कि मंगलवार की देर शाम बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। इसी बीच कुत्तों का झुंड वहां पर आया और बच्ची को घसीटकर ले गया। आनन-फानन में वह बच्ची को छुड़ाकर अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद स्थानीय लोगों में दिखी नाराजगी

इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में नाराजगी भी देखने को मिल रही है। उनका कहना है कि आवार कुत्तों की समस्या को लेकर कई बार जिम्मेदारों से शिकायत की गई है। हालांकि इस बारे में कभी भी ध्यान नहीं दिया गया। इसी के चलते ढाई साल की मासूम को जान गंवानी पड़ी। इस तरह की घटनाओं के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी औऱ जनप्रतिनिधि समस्या को लेकर गंभीर नहीं दिख रहे हैं। आखिर बच्चे क्या घर से बाहर खेलने भी न जाए? क्षेत्रवासियों ने बताया कि पहले भी सामने आई घटनाओं को लेकर आवारा कुत्तों के खिलाफ शिकायत की गई थी हालांकि उस पर भी कोई ध्यान नहीं दिया गया। अगर अधिकारियों ने उन घटनाओं को गंभीरता से लिया होता तो ढाई साल की मासूम की जान नहीं जाती।

उमेश पाल हत्याकांड: अतीक के करीबियों के मकानों पर बुलडोजर का एक्शन, छापेमारी में भी जुटी पुलिस की टीम

Share this article
click me!

Latest Videos

भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
'INDIA' में रार! CM आतिशी ने कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम, 24 घंटे का है समय । Kejriwal । Rahul Gandhi
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
AAP vs Congress : कांग्रेस के पास सिर्फ 24 घंटे, आप ने दी नई टेंशन #Shorts