बरेली में घर के बाहर खेल रही मासूम को कुत्तों ने नोच-नोचकर उतारा मौत के घाट, शरीर पर मिले 150 जख्म

Published : Mar 01, 2023, 04:28 PM IST
dog

सार

यूपी के बरेली में घर के बाहर खेल रही मासूम को आवारा कुत्तों ने नोच-नोचकर मौत के घाट उतार दिया। मासूम के शरीर पर कई जख्म मिले हैं। परिजन उसे गंभीर हालत में अस्पताल लेकर गए थे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया।

बरेली: सीबीगंज थाना क्षेत्र में आवारा कुत्तों ने हमला कर एक बच्ची को मौत के घाट उतार दिया। बंडिया में नहर के किनारे रहने वाले अवधेश की ढाई साल की बच्ची परी पर तकरीबन 15 की संख्या में आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। इस बीच वह बच्ची को तकरीबन सौ मीटर तक घसीट ले गए। कुत्तों ने बच्ची को कई जगह पर काटा। जब तक परिजन उसे छुड़ा पाते तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बताया गया कि बच्ची के शरीर पर तकरीबन 150 जख्म थे।

घर के बाहर खेल रही थी मासूम

आपको बता दें कि सीबीगंज थाना इलाके में पहले भी कई बच्चों को आवारा कुत्ते निशाना बना चुके हैं। अभी तक वहां तीन बच्चों की मौत हो चुकी है जबकि कई घायल हो चुके हैं। परिजनों ने बताया कि मंगलवार की देर शाम बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। इसी बीच कुत्तों का झुंड वहां पर आया और बच्ची को घसीटकर ले गया। आनन-फानन में वह बच्ची को छुड़ाकर अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद स्थानीय लोगों में दिखी नाराजगी

इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में नाराजगी भी देखने को मिल रही है। उनका कहना है कि आवार कुत्तों की समस्या को लेकर कई बार जिम्मेदारों से शिकायत की गई है। हालांकि इस बारे में कभी भी ध्यान नहीं दिया गया। इसी के चलते ढाई साल की मासूम को जान गंवानी पड़ी। इस तरह की घटनाओं के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी औऱ जनप्रतिनिधि समस्या को लेकर गंभीर नहीं दिख रहे हैं। आखिर बच्चे क्या घर से बाहर खेलने भी न जाए? क्षेत्रवासियों ने बताया कि पहले भी सामने आई घटनाओं को लेकर आवारा कुत्तों के खिलाफ शिकायत की गई थी हालांकि उस पर भी कोई ध्यान नहीं दिया गया। अगर अधिकारियों ने उन घटनाओं को गंभीरता से लिया होता तो ढाई साल की मासूम की जान नहीं जाती।

उमेश पाल हत्याकांड: अतीक के करीबियों के मकानों पर बुलडोजर का एक्शन, छापेमारी में भी जुटी पुलिस की टीम

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कौन बनेगा यूपी बीजेपी का नया कप्तान? नामांकन से पहले हलचल तेज, रेस में आगे कौन?
UP: सरकारी स्कूल में बच्ची की मुस्कान-क्यूट अंदाज पर टीचर फिदा, शेयर किया प्यारा वीडियो