दिल्ली कूच ऐलान के बाद नजरबंद कर दिए गए मौलाना तौकीर रजा समेत 4 लोग, अलर्ट मोड पर यूपी पुलिस

दिल्ली कूच के ऐलान को लेकर मौलाना तौकीर रजा समेत 4 लोगों को घर में नजरबंद कर दिया गया है। घरों के बाहर भारी संख्या में फोर्स की तैनाती है और पुलिस लाइन में पीएसी और अन्य स्टाफ को भी एलर्ट रखा गया है।

बरेली: हिंदूवादी संगठनों पर प्रतिबंध लगाने जैसी मांगों को लेकर दिल्ली कूच से पहले मौलाना तौकीर रजा समेत 4 लोगों को नजरबंद कर दिया गया है। इत्तेहादे मिल्लत कौंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा समेत अन्य लोगों की योजना थी कि वह दिल्ली कूच कर राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे और अपनी मांगों को रखेंगे। हालांकि उससे पहले ही डीएम के आदेश पर इनके घर के बाहर भारी संख्या में फोर्स की तैनाती कर दी गई।

राष्ट्रपति से समय लेकर ज्ञापन देने की थी योजना

Latest Videos

गौरतलब है कि मौलाना तौकीर रजा पर कुछ ही दिन पहले विवादित बयान देने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। हालांकि उसके बाद भी उनके बयानों ने तीखापन जारी है। उन्होंने मुस्लिमों के खिलाफ नफरत बढ़ाने, मॉब लिंचिंग, हिंदूवादी संगठनों पर प्रतिबंध, मस्जिदों-मदरसों की सुरक्षा समेत कई मांगों को लेकर मोर्चा खोला हुआ है। इसी कड़ी में उनके द्वारा झुमका चौराहे से बुधवार को दोपहर 12 बजे दिल्ली कूच के लिए आह्वान किया गया था। उनका कहना था कि राष्ट्रपति से समय लेने के बाद उन्हें ज्ञापन सौंपा जाएगा और अपनी मांगों को रखा जाएगा।

पुलिस लाइन में एलर्ट मोड पर पीएसी और अन्य स्टाफ

हालांकि दिल्ली कूच से पहले डीएम के आदेश पर मंगलवार की रात तौकीर राज, मुनीर इदरीशी, डॉ. नफीस और नदीम को उनके घर में 72 घंटों के लिए नजरबंद कर दिया गया। भारी संख्या में फोर्स उनके आवास पर पहुंची। सीओ सिटी प्रथम श्वेता यादव, सीओ टू राजकुमार मिश्रा, कोतवाल हिमांशु निगम तौकीर रजा के आवास पर पहुंचे और उनके द्वारा जिलाधिकारी की ओऱ से जारी किए गए आदेश के बारे में अवगत करवाया गया। इस बीच बिहारीपुर स्थित दरगाह आला हजरत के आसपास के इलाके को छावनी बना दिया गया है। जरूरत के हिसाब से पुलिस लाइन में पीएसी और अन्य स्टाफ को भी अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश जारी किया गया है।

20 हजार के फोन के लालच में दोस्तों के हवाले कर दी नाबालिग गर्लफ्रेंड, गैंगरेप के बाद किशोरी को गंगा नदी में फेंका

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal