दिल्ली कूच ऐलान के बाद नजरबंद कर दिए गए मौलाना तौकीर रजा समेत 4 लोग, अलर्ट मोड पर यूपी पुलिस

दिल्ली कूच के ऐलान को लेकर मौलाना तौकीर रजा समेत 4 लोगों को घर में नजरबंद कर दिया गया है। घरों के बाहर भारी संख्या में फोर्स की तैनाती है और पुलिस लाइन में पीएसी और अन्य स्टाफ को भी एलर्ट रखा गया है।

Contributor Asianet | Published : Mar 15, 2023 4:38 AM IST / Updated: Mar 15 2023, 12:31 PM IST

बरेली: हिंदूवादी संगठनों पर प्रतिबंध लगाने जैसी मांगों को लेकर दिल्ली कूच से पहले मौलाना तौकीर रजा समेत 4 लोगों को नजरबंद कर दिया गया है। इत्तेहादे मिल्लत कौंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा समेत अन्य लोगों की योजना थी कि वह दिल्ली कूच कर राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे और अपनी मांगों को रखेंगे। हालांकि उससे पहले ही डीएम के आदेश पर इनके घर के बाहर भारी संख्या में फोर्स की तैनाती कर दी गई।

राष्ट्रपति से समय लेकर ज्ञापन देने की थी योजना

Latest Videos

गौरतलब है कि मौलाना तौकीर रजा पर कुछ ही दिन पहले विवादित बयान देने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। हालांकि उसके बाद भी उनके बयानों ने तीखापन जारी है। उन्होंने मुस्लिमों के खिलाफ नफरत बढ़ाने, मॉब लिंचिंग, हिंदूवादी संगठनों पर प्रतिबंध, मस्जिदों-मदरसों की सुरक्षा समेत कई मांगों को लेकर मोर्चा खोला हुआ है। इसी कड़ी में उनके द्वारा झुमका चौराहे से बुधवार को दोपहर 12 बजे दिल्ली कूच के लिए आह्वान किया गया था। उनका कहना था कि राष्ट्रपति से समय लेने के बाद उन्हें ज्ञापन सौंपा जाएगा और अपनी मांगों को रखा जाएगा।

पुलिस लाइन में एलर्ट मोड पर पीएसी और अन्य स्टाफ

हालांकि दिल्ली कूच से पहले डीएम के आदेश पर मंगलवार की रात तौकीर राज, मुनीर इदरीशी, डॉ. नफीस और नदीम को उनके घर में 72 घंटों के लिए नजरबंद कर दिया गया। भारी संख्या में फोर्स उनके आवास पर पहुंची। सीओ सिटी प्रथम श्वेता यादव, सीओ टू राजकुमार मिश्रा, कोतवाल हिमांशु निगम तौकीर रजा के आवास पर पहुंचे और उनके द्वारा जिलाधिकारी की ओऱ से जारी किए गए आदेश के बारे में अवगत करवाया गया। इस बीच बिहारीपुर स्थित दरगाह आला हजरत के आसपास के इलाके को छावनी बना दिया गया है। जरूरत के हिसाब से पुलिस लाइन में पीएसी और अन्य स्टाफ को भी अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश जारी किया गया है।

20 हजार के फोन के लालच में दोस्तों के हवाले कर दी नाबालिग गर्लफ्रेंड, गैंगरेप के बाद किशोरी को गंगा नदी में फेंका

Share this article
click me!

Latest Videos

Google के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा जुर्माना, जीरो गिनते गिनते थक जाएंगे आप । Hindi News
हरियाणा में जलेबी निकालते दिखे सीएम नायब सैनी #Shorts #nayabsinghsaini
LPG Price: दिवाली के बाद फिर लगा झटका, महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें अब कितने में मिलेगा?
राहुल गांधी ने पेंटर और कुम्हार से की मुलाकात, दिवाली पर शेयर किया यादगार वीडियो
हीरा व्यापारी सावजी ढोलकिया के बेटे की शादी में पहुंचे PM Modi, देखें Photos