
बरेली: हिंदूवादी संगठनों पर प्रतिबंध लगाने जैसी मांगों को लेकर दिल्ली कूच से पहले मौलाना तौकीर रजा समेत 4 लोगों को नजरबंद कर दिया गया है। इत्तेहादे मिल्लत कौंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा समेत अन्य लोगों की योजना थी कि वह दिल्ली कूच कर राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे और अपनी मांगों को रखेंगे। हालांकि उससे पहले ही डीएम के आदेश पर इनके घर के बाहर भारी संख्या में फोर्स की तैनाती कर दी गई।
राष्ट्रपति से समय लेकर ज्ञापन देने की थी योजना
गौरतलब है कि मौलाना तौकीर रजा पर कुछ ही दिन पहले विवादित बयान देने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। हालांकि उसके बाद भी उनके बयानों ने तीखापन जारी है। उन्होंने मुस्लिमों के खिलाफ नफरत बढ़ाने, मॉब लिंचिंग, हिंदूवादी संगठनों पर प्रतिबंध, मस्जिदों-मदरसों की सुरक्षा समेत कई मांगों को लेकर मोर्चा खोला हुआ है। इसी कड़ी में उनके द्वारा झुमका चौराहे से बुधवार को दोपहर 12 बजे दिल्ली कूच के लिए आह्वान किया गया था। उनका कहना था कि राष्ट्रपति से समय लेने के बाद उन्हें ज्ञापन सौंपा जाएगा और अपनी मांगों को रखा जाएगा।
पुलिस लाइन में एलर्ट मोड पर पीएसी और अन्य स्टाफ
हालांकि दिल्ली कूच से पहले डीएम के आदेश पर मंगलवार की रात तौकीर राज, मुनीर इदरीशी, डॉ. नफीस और नदीम को उनके घर में 72 घंटों के लिए नजरबंद कर दिया गया। भारी संख्या में फोर्स उनके आवास पर पहुंची। सीओ सिटी प्रथम श्वेता यादव, सीओ टू राजकुमार मिश्रा, कोतवाल हिमांशु निगम तौकीर रजा के आवास पर पहुंचे और उनके द्वारा जिलाधिकारी की ओऱ से जारी किए गए आदेश के बारे में अवगत करवाया गया। इस बीच बिहारीपुर स्थित दरगाह आला हजरत के आसपास के इलाके को छावनी बना दिया गया है। जरूरत के हिसाब से पुलिस लाइन में पीएसी और अन्य स्टाफ को भी अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश जारी किया गया है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।