20 हजार के फोन के लालच में दोस्तों को सौंप दी नाबालिग गर्लफ्रेंड, गैंगरेप किया-दिनभर गाड़ी में घुमाया और गंगा नदी में फेंका

Published : Mar 15, 2023, 09:51 AM ISTUpdated : Mar 15, 2023, 12:33 PM IST
 Gurugram shocker rape

सार

यूपी के गाजीपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां फोन के लालच में एक किशोर ने अपनी गर्लफ्रेंड को दोस्तों के हवाले कर दिया। आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया और बाद में उसे गंगा नदी में फेंक दिया।

गाजीपुर: सैदपुर कोतवाली क्षेत्र में एक किशोरी के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोपियों ने किशोरी को जिंदा ही गंगा नदी में भी फेंक दिया। वहीं पुलिस ने इस मामले में रेप और पॉक्सो एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर माहपुर तिराहे से 5 आरोपियों को पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों में से 4 किशोर हैं। बालिग आरोपी नंदरौल बौरवा निवासी शैलेश कुमार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जबकि किशोर आरोपियों को न्यायालय किशोर न्याय बोर्ड भेजा गया।

फोन के लालच में दोस्तों के हवाले की गर्लफ्रेंड

यह मामला 5 मार्च का है। एक किशोर ने किशोरी को अपने जाल में फंसाया और फोन खरीदने के लिए 20 हजार के लालच में उसे दोस्तों के हवाले कर दिया। इसके बाद दोस्त किशोरी को वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक खेत में लेग गए और वहां पर उसके साथ गैंगरेप किया। आरोप है कि गैंगरेप के बाद आरोपी किशोरी को वाराणसी भी लेकर गए। पकड़े जाने के डर से उन्होंने किशोरी को नहीं छोड़ा और दिनभर गाड़ी में घुमाते रहे। इसके बाद वाराणसी के विश्वसुंदरी पुल से उसे गंगा नदी में फेंक दिया।

पुलिस की गिरफ्त में आए सभी आरोपी

किशोरी को वहां पर मछुआरों के द्वारा बचा लिया गया और पुलिस को मामले की सूचना दी गई। किशोरी को तत्काल इलाज के लिए बीएचयू की ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया। होश आने पर किशोरी सदमे में चली गई। उसके द्वारा 12 मार्च को इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने बताया कि सैदपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में सैदपुर कोतवाली प्रभारी शिव प्रताप वर्मा ने बताया कि पांच आरोपियों को पकड़ा गया है इसमें से चार किशोर हैं। एक आरोपी बालिग है। इनके पास से घटना में इस्तेमाल की गई बाइकें भी बरामद कर ली गई हैं। किशोरी ने बताया कि उसे बहला-फुसलाकर आरोपी अपने साथ ले गए थे और वहां इस पूरी घटना को अंजाम दिया गया। 

'लिखकर दो रास्ते में गोली नहीं मारोगे' एनकाउंटर के खौफ से कैदी ने जमकर काटा बवाल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कबड्डी प्रतियोगिता 2025: UP चैम्पियन-पूर्वोत्तर रेलवे उपविजेता, CM योगी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया
योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक