बरेली: निकाय चुनाव के प्रचार में आमने-सामने आए समर्थक, बवाल के बाद फायरिंग में 6 लोग हुए घायल

Published : May 03, 2023, 09:02 AM ISTUpdated : May 03, 2023, 09:03 AM IST
bareilly crime

सार

बरेली में निकाय चुनाव के प्रचार के दौरान दो प्रत्याशियों के समर्थक आमने-सामने आ गए। इस बीच फायरिंग में 6 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल भेजा गया है और मामले में जांच जारी है।

बरेली: फरीदपुर में नगर पालिका परिषद के चुनाव में रंजिश को लेकर मंगलवार की रात ऊंचा मोहल्ला में फायरिंग की घटना सामने आई। इस घटना में 6 लोग घायल हो गए। सभासद पद की प्रत्याशी सबली के नाम वापस न लेने पर उनके पति शफीक और समर्थकों पर प्रतिद्वंदी फरहत नाज के पति ताजुद्दीन द्वारा फायरिंग की गई। घटना उस समय हुई जब दोनों ही प्रत्याशियों के समर्थक चुनाव प्रचार के लिए निकले हुए थे।

नामांकन से ही जारी था तनाव

आपको बता दें कि सबली और फरहत वार्ड 7 से प्रत्याशी हैं। सबली के पक्ष के द्वारा आरोप लगाया गया कि उनके नामांकन से ही ताजुद्दीन नाराज चल रहा है। ताजुद्दीन और उसके समर्थकों के द्वारा सबली से नाम वापस लेने को कहा गया। इस बीच वह समर्थकों को प्रचार भी नहीं करने दे रहा। बताया गया कि सबली का पति शफीक जब मंगलवार की रात 10 बजे समर्थकों के साथ वोट मांगने निकला तभी ताजुद्दीन ने समर्थकों ने रास्ता रोक लिया।

पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया

यहां मामूली कहासुनी के बाद दोनों ही पक्षों के समर्थकों में मारपीट शुरू हो गई। कथिततौर पर यहां ताजुद्दीन के भाइयों के द्वारा अवैध असलहे से फायरिंग की गई। इस फायरिंग से आस-पास के लोगों ने भी दहशत का माहौल देखा गया। फायरिंग के चलते शफीक, आसिफ और मोहम्मद शाहित के छर्रे लगे हैं। वहीं आलिम, ताहिर और शाहिद पर लाठी और रॉड से हमला किया गया। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने ताजुद्दीन के बड़े भाई हकीमुद्दीन को हिरासत में लिया है। इस बीच घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहां उनका इलाज जारी है। मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी गौरव सिंह ने जानकारी दी कि ताजुद्दीन और हकीमुद्दीन समेत 8-10 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम दबिश भी दे रही है।

अतीक अहमद के हत्यारों को लेकर ओवैसी ने दिया विवादित बयान, जमकर हो रहा वायरल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: लखनऊ में आज कंपकंपाने वाली ठंड, जानें कितना रहेगा तापमान
यमुना एक्सप्रेस-वे हादसा: मुझे बचा लो..बस में फंसे पिता का मौत से पहले बेटी को आखिरी कॉल