बरेली: निकाय चुनाव के प्रचार में आमने-सामने आए समर्थक, बवाल के बाद फायरिंग में 6 लोग हुए घायल

बरेली में निकाय चुनाव के प्रचार के दौरान दो प्रत्याशियों के समर्थक आमने-सामने आ गए। इस बीच फायरिंग में 6 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल भेजा गया है और मामले में जांच जारी है।

बरेली: फरीदपुर में नगर पालिका परिषद के चुनाव में रंजिश को लेकर मंगलवार की रात ऊंचा मोहल्ला में फायरिंग की घटना सामने आई। इस घटना में 6 लोग घायल हो गए। सभासद पद की प्रत्याशी सबली के नाम वापस न लेने पर उनके पति शफीक और समर्थकों पर प्रतिद्वंदी फरहत नाज के पति ताजुद्दीन द्वारा फायरिंग की गई। घटना उस समय हुई जब दोनों ही प्रत्याशियों के समर्थक चुनाव प्रचार के लिए निकले हुए थे।

नामांकन से ही जारी था तनाव

Latest Videos

आपको बता दें कि सबली और फरहत वार्ड 7 से प्रत्याशी हैं। सबली के पक्ष के द्वारा आरोप लगाया गया कि उनके नामांकन से ही ताजुद्दीन नाराज चल रहा है। ताजुद्दीन और उसके समर्थकों के द्वारा सबली से नाम वापस लेने को कहा गया। इस बीच वह समर्थकों को प्रचार भी नहीं करने दे रहा। बताया गया कि सबली का पति शफीक जब मंगलवार की रात 10 बजे समर्थकों के साथ वोट मांगने निकला तभी ताजुद्दीन ने समर्थकों ने रास्ता रोक लिया।

पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया

यहां मामूली कहासुनी के बाद दोनों ही पक्षों के समर्थकों में मारपीट शुरू हो गई। कथिततौर पर यहां ताजुद्दीन के भाइयों के द्वारा अवैध असलहे से फायरिंग की गई। इस फायरिंग से आस-पास के लोगों ने भी दहशत का माहौल देखा गया। फायरिंग के चलते शफीक, आसिफ और मोहम्मद शाहित के छर्रे लगे हैं। वहीं आलिम, ताहिर और शाहिद पर लाठी और रॉड से हमला किया गया। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने ताजुद्दीन के बड़े भाई हकीमुद्दीन को हिरासत में लिया है। इस बीच घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहां उनका इलाज जारी है। मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी गौरव सिंह ने जानकारी दी कि ताजुद्दीन और हकीमुद्दीन समेत 8-10 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम दबिश भी दे रही है।

अतीक अहमद के हत्यारों को लेकर ओवैसी ने दिया विवादित बयान, जमकर हो रहा वायरल

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi