अतीक अहमद के हत्यारों को लेकर ओवैसी ने दिया विवादित बयान, जमकर हो रहा वायरल

यूपी के जिले मुरादाबाद में AIMIM अध्यक्ष ओवैसी ने जनसभा को संबोधित करने के दौरान सरकार पर जमकर हमला किया। इस दौरान उन्होंने अतीक-अशरफ की पुलिस कस्टडी में गोली मारकर हत्या करने पर सवाल उठाते हुए कहा कि वो गोडसे की नाजायज औलाद है।

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के जिले प्रयागराज में आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (एआइएमआइएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी मंगलवार को कुंदरकी में जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे। वह नगर पंचायत कुंदरकी में एआइएमआइएम की प्रत्याशी जीनत मेंहदी के समर्थन में गूलर चौराहे पर जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने प्रयागराज में हुए अतीक-अशरफ की दिनदहाड़े पुलिस की मौजूदगी में हत्या को लेकर सवाल कहा कि नाथूराम गोडसे की नाजायज औलाद हैं। पुलिस कस्टडी में उन्होंने दोनों को गोली मार दी। इसी तरह से फैसले होने लगेंगे तो न्यायालय और संविधान किसलिए हैं। योगी सरकार ने अतीक-अशरफ के कातिलों के घरों पर बुलडोजर क्यों नहीं चलवाया। वह आगे कहते है कि मुसलमान सियासी रूप से बहुत कमजोर है इसलिए हमें सरेआम गोली मार दी जाती है। हम सियासी रूप से मजबूत होते तो किसी माइ के लाल में दम नहीं है कि गोली मार देता।

अतीक-अशरफ के कातिलों के घर नहीं चला बुलडोजर

Latest Videos

एआइएमआइएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इस दौरान यह भी कहा कि बंदूक से इंसाफ नहीं मिल सकता, जुर्म से इंसाफ नहीं मिल सकता, हम बाहुबालियों के खिलाफ थे और रहेंगे, हम जालिमों के खिलाफ थे और रहेंगे, गुंडों के खिलाफ थे और रहेंगे, कातिलों के खिलाफ थे और रहेंगे मगर गोली से कोई इंसाफ करेगा तो फिर कातिल और हुकूमत में कोई फर्क नहीं रहेगा। गांधी के कातिल को ले जाकर सर पर गोली नहीं मारी गई, गांधी के कातिल को पुलिस कस्टडी व हथकड़ियों में रहकर उनके सर पर गोली नहीं मारी गई। जिसने इंदिरा गांधी को मारा उस पर केस नहीं चला, जिसने राजीव गांधी को बम से उड़ा दिया उनपर मुकदमा नहीं चला। सजा नहीं हुई। सबके खिलाफ मुकदमे चले और सजाएं हुईं। उन्होंने कहा कि मैं अतीक-अशरफ के कातिलों के एनकाउंटर के पक्ष में नहीं हूं। कोर्ट से सजा मिलनी चाहिए।

लोकतंत्र में जब तक नहीं बताएंगी अपनी कीमत नहीं करेगा कोई इज्जत

उन्होंने कहा कि अगर तुम में ताकत, जेहाद और सियासी सहूर होता तुम इन तमाम चीजों से उठकर अपने नेता को बनाते तो कोई माई का लाल सोचता नहीं था कि किसी को गोली मारने से। मगर अफसोस है कि सभी मेरी इस बात पर ताली बजा रहे है। आगे कहते है कि मैं आपसे ताली बजाकर कहने के लिए नहीं कह रहा। आप यहां से पैगाम लेकर जाए कि 4 तारीख को आपको वोट देना है, आपको अपनी ताकत बतानी है। लोकतंत्र में जब तक आप अपनी कीमत नहीं बताएंगे तब तक कोई आपकी इज्जत नहीं करता। ओवैसी आगे कहते है कि इनको मालूम है बेचारे टोपी पहनने वाले कहां जाएंगे। इनको योगी और मोदी का नाम ले लो तो ये दौड़कर वोट देने जाएंगे। इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसी कहते है कि अब तो हद हो गई है महिलाओं को दिखाया जा रहा है लेडी डॉन। कुछ तो शर्म करो। अब क्या बाकी रह गया। अब तो आप छह साल के बच्चों को दिखाकर कहेंगे यह चाइल्ड डॉन है।

सहारनपुर: रोड शो के बाद प्रेस कॉफ्रेंस कर SP प्रमुख अखिलेश यादव ने BJP पर साधा निशाना, कहा- झूठे केस में बेकसूर लोगों को जा रहा फंसाया

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah