
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के जिले प्रयागराज में आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (एआइएमआइएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी मंगलवार को कुंदरकी में जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे। वह नगर पंचायत कुंदरकी में एआइएमआइएम की प्रत्याशी जीनत मेंहदी के समर्थन में गूलर चौराहे पर जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने प्रयागराज में हुए अतीक-अशरफ की दिनदहाड़े पुलिस की मौजूदगी में हत्या को लेकर सवाल कहा कि नाथूराम गोडसे की नाजायज औलाद हैं। पुलिस कस्टडी में उन्होंने दोनों को गोली मार दी। इसी तरह से फैसले होने लगेंगे तो न्यायालय और संविधान किसलिए हैं। योगी सरकार ने अतीक-अशरफ के कातिलों के घरों पर बुलडोजर क्यों नहीं चलवाया। वह आगे कहते है कि मुसलमान सियासी रूप से बहुत कमजोर है इसलिए हमें सरेआम गोली मार दी जाती है। हम सियासी रूप से मजबूत होते तो किसी माइ के लाल में दम नहीं है कि गोली मार देता।
अतीक-अशरफ के कातिलों के घर नहीं चला बुलडोजर
एआइएमआइएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इस दौरान यह भी कहा कि बंदूक से इंसाफ नहीं मिल सकता, जुर्म से इंसाफ नहीं मिल सकता, हम बाहुबालियों के खिलाफ थे और रहेंगे, हम जालिमों के खिलाफ थे और रहेंगे, गुंडों के खिलाफ थे और रहेंगे, कातिलों के खिलाफ थे और रहेंगे मगर गोली से कोई इंसाफ करेगा तो फिर कातिल और हुकूमत में कोई फर्क नहीं रहेगा। गांधी के कातिल को ले जाकर सर पर गोली नहीं मारी गई, गांधी के कातिल को पुलिस कस्टडी व हथकड़ियों में रहकर उनके सर पर गोली नहीं मारी गई। जिसने इंदिरा गांधी को मारा उस पर केस नहीं चला, जिसने राजीव गांधी को बम से उड़ा दिया उनपर मुकदमा नहीं चला। सजा नहीं हुई। सबके खिलाफ मुकदमे चले और सजाएं हुईं। उन्होंने कहा कि मैं अतीक-अशरफ के कातिलों के एनकाउंटर के पक्ष में नहीं हूं। कोर्ट से सजा मिलनी चाहिए।
लोकतंत्र में जब तक नहीं बताएंगी अपनी कीमत नहीं करेगा कोई इज्जत
उन्होंने कहा कि अगर तुम में ताकत, जेहाद और सियासी सहूर होता तुम इन तमाम चीजों से उठकर अपने नेता को बनाते तो कोई माई का लाल सोचता नहीं था कि किसी को गोली मारने से। मगर अफसोस है कि सभी मेरी इस बात पर ताली बजा रहे है। आगे कहते है कि मैं आपसे ताली बजाकर कहने के लिए नहीं कह रहा। आप यहां से पैगाम लेकर जाए कि 4 तारीख को आपको वोट देना है, आपको अपनी ताकत बतानी है। लोकतंत्र में जब तक आप अपनी कीमत नहीं बताएंगे तब तक कोई आपकी इज्जत नहीं करता। ओवैसी आगे कहते है कि इनको मालूम है बेचारे टोपी पहनने वाले कहां जाएंगे। इनको योगी और मोदी का नाम ले लो तो ये दौड़कर वोट देने जाएंगे। इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसी कहते है कि अब तो हद हो गई है महिलाओं को दिखाया जा रहा है लेडी डॉन। कुछ तो शर्म करो। अब क्या बाकी रह गया। अब तो आप छह साल के बच्चों को दिखाकर कहेंगे यह चाइल्ड डॉन है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।