यूपी के चित्रकूट में अवैध संबंधों में बाधा बने पति की हत्या का मामला सामने आया है। युवक की पत्नी ने देवर से साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
चित्रकूट: सदर कोतवाली क्षेत्र के लौढ़िया गांव में प्रेम संबंधों में बाधक बनने पर पति की हत्या करवाने का मामला सामने आया। पत्नी ने यह हत्या देवर से करवाई थी। मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी और देवर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एसपी ने इस घटना का खुलासा करने वाली टीम को पुरस्कार देने की घोषणा भी की है।
अलग नहीं होना चाहते थे देवर भाभी इसलिए की पति की हत्या
एसपी वृंदा शुक्ला के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जानकारी दी गई कि हत्या के आरोपी मिथलेश और उसकी भाभी सावित्री को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई। सावित्री के द्वारा कबूल किया गया कि उसका प्रेम संबंध देवर के साथ में था। हालांकि इस बारे में पति आलोक उर्फ छोटू को जानकारी हो गई थी। पति लगातार विरोध कर रहा था और हम दोनों अलग नहीं होना चाहते थे। काफी समझाने के बाद भी जब बात नहीं बनी तो आलोक को रास्ते से हटाने की साजिश रची गई।
बांस से पीट-पीटकर की गई हत्या
सावित्री ने बताया कि आलोक तकरीबन 10 दिन पहले ही रायपुर से वापस आया था। इसी बीच शनिवार को मिथलेश भी गांव आ गया। साजिश के तहत आलोक को साइकिल से मिथिलेश को गांव के बाहर से लेने के लिए भेजा गया। रास्ते में मिथलेश ने भाई के साथ बैठकर शराब की। यहां आलोक जब नशे में धुत हो गया तो उसकी बांस से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इसके बाद वह घर नहीं आया। इस मामले में पुलिस को सर्विलांस से मिली लोकेशन के आधार पर मिथलेश पर शक हुआ। इसके बाद कड़ाई से पूछताछ की गई और दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वहीं पुलिस ने सावित्री के बच्चों को उसके परिजन को सौंप दिए। वहीं आलोक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उसके सिर पर लगी चोट ही उसकी मौत का कारण बनी। उसके शरीर पर भी बांस के डंडों से वार के कई निशान मिले।
तिहाड़ में टिल्लू ताजपुरिया की हत्या का अतीक-अशरफ हत्याकांड से कनेक्शन आया सामने