तिहाड़ में टिल्लू ताजपुरिया की हत्या का अतीक-अशरफ हत्याकांड से कनेक्शन आया सामने

Published : May 02, 2023, 03:16 PM IST
Atiq Tillutajpuriya

सार

तिहाड़ जेल में हुई टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद इसका अतीक अहमद की हत्या से कनेक्शन सामने आया है। मामले को लेकर पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है। जल्द ही इसको लेकर खुलासा होगा।

प्रयागराज: हाई सिक्योरिटी वाली तिहाड़ जेल में मंगलवार की सुबह टिल्लू ताजपुरिया की हत्या हुई। यह खबर जैसे ही अतीक और अशरफ की शूटआउट की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों के कानों तक पहुंची तो वह हैरान रह गए। टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के लिए जिम्मेदार माने जा रहे जितेंद्र गोगी गैंग का कनेक्शन प्रयागराज में हुए शूटआउट से बताया जा रहा है।

पिस्टल लेकर फरार हो गया था सनी

अतीक और अशरफ पर गोलियां बरसाने में जिस तुर्की मेड जिगाना और गिरसान पिस्टल का इस्तेमाल हुआ उस पिस्टल से टिल्लू ताजपुरिया का कत्ल किया जाना था। टिल्लू ताजपुरिया की हत्या को लेकर यह पिस्टल दो साल पहले उसके विरोध जितेंद्र गोगी गैंग के द्वारा शूटर सनी तक पहुंचाया गया था। टिल्लू ताजपुरिया की हत्या की सुपारी को लेकर हमीरपुर का अपराधी सनी हमले को लेकर मौके की तलाश में था। हालांकि इससे पहले ही दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में जितेंद्र गोगी की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई। जितेंद्र की हत्या होते ही सनी पिस्टल लेकर फरार हो गया। इसी के बाद टिल्लू ताजपुरिया के हमले के लिए दी गई जिगाना पिस्टल का इस्तेमाल उसने 15 अप्रैल को प्रयागराज किया। यहां काल्विन अस्पताल के गेट पर माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। आपको बता दें कि अतीक और अशरफ की हत्या में सनी के साथ ही लवलेश तिवारी, कासगंज निवासी अरुण मौर्य भी शामिल था। यह तीनों प्रतापगढ़ जिला कारागार में बंद हैं।

पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी

हालांकि टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद कई अन्य सवाल भी खड़े हो रहे हैं। वहीं माफिया अतीक और अशरफ की हत्या का जो कनेक्शन टिल्लू ताजपुरिया की हत्या से सामने आया है उसको लेकर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। यूपी पुलिस की टीम लगातार माफिया अतीक और अशरफ की हत्या को लेकर जांच में जुटी हुई है। माना जा रहा है कि जल्द ही पुलिस की टीम कोई खुलासा करेगी।

अतीक अहमद की हत्या के बाद प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी, कहा- यह प्रकृति सभी का हिसाब बराबर करके रख देती है

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CM योगी आदित्यनाथ: पंच प्रण से बनेगा आत्मनिर्भर और विकसित भारत, 2047 का लक्ष्य दोहराया
योगी सरकार में रोजगार की क्रांति: बेरोजगारी 19% से 2.4% तक, MSME और कौशल मिशन बने आधार