सार

यूपी के जिले सहारनपुर में मंगलवार को अखिलेश यादव ने रोड शो के बाद प्रेस कॉफ्रेंस की। इस दौरान उनके साथ भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद भी मौजूद थे। इस दौरान सपा प्रमुख ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कई बातों को जिक्र किया।

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के जिले सहारनपुर में मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महापौर प्रत्याशी नूर हसन मलिक और पार्षद प्रत्याशी के लिए रोड शो किया। उनका यह रोड शो कुतुबशेर से लेकर गोली कोठी तक चला और थोड़ी देर बाद उनका काफिला रायवाला से होते हुए जिया गार्डन पहुंचा, जहां अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सपा प्रमुख के साथ भीम आर्मी के संस्थापक एवं आसपास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद भी साथ में थे। इस दौरान अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पार्टी नफरत की राजनीति करने के साथ ही बेकसूर लोगों को झूठे केस में फंसाया जा रहा है। यूपी में कानून व्यवस्था तार-तार हो चुकी है। इसी वजह से अपराधियों में कानून का डर खत्म हो गया है। उन्होंने आगे गोरखपुर व लखनऊ में हुई कुछ घटना का जिक्र किया और कहा कि क्या उनको इंसाफ मिल पाएगा।

सीएम योगी पर फिर अखिलेश यादव ने कसा तंज

दरअसल अखिलेश यादव ने इस दौरान यह भी कहा कि मैं एक दिन पहले गोरखपुर से होकर आया हूं। वहां पर एक महिला से रेप हुआ है। क्या उस महिला को कभी न्याय मिल पाएगा? लखनऊ में एक युवक ने सुसाइड कर लिया। उसने विधायक बंबा लाल दिवाकर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। क्या उस विधायक के खिलाफ कोई कार्रवाई होगी? राज्य के शहरों को लेकर स्मार्ट सिटी पर सपा प्रमुख कहते है कि वह सिर्फ कागजों में है। हकीकत में यहां पर ऐसा कुछ भी नहीं है। वह आगे कहते है कि शहरों में नाम मात्र का विकास नहीं हुआ है मगर स्मार्ट सिटी के नाम पर अरबों रुपए खर्च किए गए हैं। सीएम योगी से कई सवालों को पूछने के लिए भी कहते है, जैसे- सड़क पर गड्ढे क्यों हैं? सड़कों पर सांड क्यों हैं? महंगाई क्यों है? इसका जवाब उनके पास नहीं है। भाजपा सरकार विकास के नाम पर केवल झूठा दावा करती है। अस्पतालों में मरीजों को दवाएं नहीं मिल रही हैं। इनके पास हर बात का जवाब केवल तमंचा है।

सरकार द्वारा सुविधा नहीं है किसी से छिपी

पूर्व मुख्यमंत्री आगे कहते है कि भाजपा वालों की बात पर कौन यकीन करेगा। ये अपनी जीडीपी आज न जाने कहां दिखा रहे हैं। ये जीडीपी एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी पहुंचाने का सपना देख रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि क्या सरकार बताएगी कि एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी जीडीपी में सहारनपुर का कोई हिस्सा है। उन्होंने सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि 33 लाख करोड़ का एमओयू हुआ है। क्या सरकार बताएगी कि जिन लोगों से एमओयू किया गया है, वे सहारनपुर में कोई कारखाना लगाने जा रहे हैं। वह आगे कहते है कि मुझे खुशी है कि यहां के कारीगर, मजदूर और व्यापारी अपनी मेहनत व सूझबूझ से यहां के कारोबार को जिंदा रखकर न केवल भारत में बल्कि दुनिया में अपनी पहचान बना रहे हैं। उनको सरकार ने क्या सुविधा दी हैं, यह तो किसी से छिपा नहीं है।

सरकार के खिलाफ बोलने वाले जेल भेज दिए जाते हैं

दूसरी ओर प्रेंस कॉफ्रेंस में मौजूद भीम आर्मी के संस्थापक एवं आसपास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर ने कहा कि मैं सहारनपुर का रहने वाला हूं। आज जिस रोड से मैं यहां आया हूं। उस रोड की हालत काफी खस्ता है। यहां पर विकास के नाम पर कोई काम नहीं हुआ है। अगर सरकार से कोई भी सवाल करता है तो या तो उसे जेल भेज दिया जाता है या उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो जाती है। बीजेपी सरकार में खुद अधिकारी व कर्मचारी घूस लेते हुए पकड़े जा रहे हैं। देश और राज्य में कानून व्यवस्था का हाल बहुत बुरा है। इसी वजह से इसको बचाने की जिम्मेदारी हमारी ही है। वह आगे कहते है कि हमारा प्रयास है कि गठबंधन के प्रत्याशी को जीता सके, जिसके लिए लगातार संघर्ष कर रहे और आगे भी करते रहेंगे। इसके अलावा उन्होंने कानून व्यव्यस्था पर सवाल उठाते हुए कहते है कि भाजपा सरकार में लोग कुछ बोल नहीं सकते क्योंकि लोगों के होंठ सिले हुए हैं। कागज और कलम बिके हुए हैं। कागजों पर सरकार का पहरा लग गया है, कोई बोलेगा तो गोली ही खाएगा।

देवर के साथ प्रेम संबंधों में बाधा बने पति की पत्नी ने करवाई हत्या, इस गलती से फेल हो गया पूरा प्लान और पहुंची जेल