बुरी फंसी यूपी में नकली पाकिस्तानी शिक्षिका! फर्जीवाड़े पर अब लाखों की वसूली!

Published : Jan 22, 2025, 09:47 AM ISTUpdated : Jan 22, 2025, 10:26 AM IST
Bareilly pakistani shikshika shumaila khan 46 lakh vsuli fake residence certificate basic education department

सार

बरेली में फर्जी दस्तावेजों से नौकरी पाने वाली पाकिस्तानी शिक्षिका से 46 लाख रुपये वसूलेंगे शिक्षा विभाग। जानिए पूरा मामला।

Up Fake Pakistani Teacher News : बरेली के फतेहगंज पश्चिमी में तैनात पाकिस्तानी शिक्षिका शुमायला खान से अब बेसिक शिक्षा विभाग 46,88,352 रुपये की वसूली करेगा। यह रकम शुमायला द्वारा फर्जी निवास प्रमाणपत्र के जरिए नौकरी प्राप्त करने के मामले में विभाग की ओर से की जा रही कार्रवाई का हिस्सा है।

जानिए क्या है पूरा मामला?

फतेहगंज पश्चिमी के प्राथमिक विद्यालय माधौपुर में 2015 से सहायक अध्यापक के रूप में कार्यरत शुमायला खान पर आरोप है कि उसने पाकिस्तान से होने के बावजूद भारतीय नागरिकता का झूठा दावा किया और एक फर्जी निवास प्रमाणपत्र के माध्यम से सरकारी नौकरी हासिल की। विभाग द्वारा की गई जांच में यह बात सामने आई कि शुमायला का निवास प्रमाणपत्र त्रुटिपूर्ण था और उसे बनवाने में जानबूझकर जानकारी छिपाई गई थी।

यह भी पढ़ें : अमेरिका से PHD करने वाली लड़की कैसे बन गई साध्वी? जानिए कौन है भगवती सरस्वती?

शिक्षा विभाग करेगा वसूली

सूत्रों के अनुसार, शुमायला खान के खिलाफ विभाग की ओर से 46,88,352 रुपये की वसूली की जाएगी। इसमें उनकी तनख्वाह, भत्ते और दो सालों में प्राप्त बोनस की रकम भी शामिल है। बीते साल उसके प्रमाणपत्र को निरस्त कर दिया गया था, और अब उसकी सेवा समाप्त कर दी गई है। खंड शिक्षा अधिकारी भानु शंकर गंगवार ने इस मामले में वित्त एवं लेखाधिकारी को रिपोर्ट भेज दी है, जिससे सत्यापन के बाद वसूली की प्रक्रिया को जल्द शुरू किया जाएगा। पुलिस भी इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें : 40 लाख सैलरी-400 कर्मचारियों के थे बॉस, अब महाकुंभ में छा गए MTech बाबा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ