दंगे के आरोपित को टिकट देकर घिरी भाजपा ने लिया बड़ा एक्शन, माफिया अतीक अहमद के साथ प्रत्याशी का फोटो भी हुआ वायरल

यूपी निकाय चुनाव को लेकर सभी दलों की तैयारी लगातार जारी है। इस बीच दंगे के आरोपित को टिकट देने के मामले में भाजपा की जमकर फजीहत हुई। हालांकि बाद में सिंबल को रोक दिया गया।

Contributor Asianet | Published : Apr 25, 2023 7:24 AM IST

बरेली: कोहाड़ापीर में साल 2010 में हुए दंगे के आरोपित जुनैद अली खान उर्फ लकी शाह को पार्षद प्रत्याशी का टिकट देने के मामले में बीजेपी को फजीहत का सामना करना पड़ा। आखिरकार भाजपा बैकफुट पर आई और सिंबल रोकने के बाद सोमवार को जुनैद का टिकट काट दिया गया। वहीं नामांकन के अंतिम दिन जुनैद ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पर्चा दाखिल किया। जुनैद का फोटो अतीक अहमद के साथ वायरल होने के बाद वह मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं।

दोनों ही प्रत्याशियों पर दर्ज हैं कई केस

Latest Videos

आपको बता दें कि रविवार को भाजपा और सपा के द्वारा पार्षद प्रत्याशियों के नाम को लेकर ऐलान किया गया था। इसी कड़ी में भाजपा के द्वारा वार्ड 69 शाहबाद से जुनैद अली खान उर्फ लकी शाह को प्रत्याशी बनाया गया था। जबकि समाजवादी पार्टी ने अब्दुल कय्यूम खां मुन्ना को प्रत्याशी बनाया था। जैसे ही इन दोनों प्रत्याशियों के नामों का ऐलान हुआ तो इनके आपराधिक इतिहास भी खुलकर जनता के सामने आ गए। जुनैत पर 15 प्राथमिकी है। इसी के साथ उस पर एनएसए, गुंडा एक्ट और रेलवे एक्ट के तहत एक्शन हो चुका है। उसकी हिस्ट्रीशीट खोलने को लेकर रिपोर्ट थाना पुलिस ने उच्चाधिकारियों को भी दी।

मामला सामने आने पर तुरंत शुरू हुआ एक्शन

वहीं यह पूरा मामला सामने आने के बाद भाजपा के महानगर अध्यक्ष केएम अरोरा ने सफाई पेश की। उन्होंने सिंबल रोकने के साथ ही प्रदेश नेतृत्व को इस बारे में जानकारी दी। जिसके बाद मामले में डैमेज कंट्रोल शुरू हुआ और उसका टिकट काट दिया गया। वहीं सपा के प्रत्याशी पर कय्यूम खां मुन्ना के खिलाफ भी 16 प्राथमिकी हैं। उस पर गैंगस्टर की कार्रवाई हो चुकी है। हालांकि यह सब सामने आने के बाद भी सपा ने उसका टिकट नहीं रोका। इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों में भी काफी चर्चाएं हो रही हैं। 

अमरोहा में प्रेमी ने बीच सड़क पर प्रेमिका के पति को उतारा मौत के घाट, देखें Video

Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
Bengaluru Mahalaxmi केस का क्या है ओडिशा कनेक्शन? नए एंगल ने पलट दी थ्योरी
IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts
फिरोजाबादः चिता की लकड़ियों को छोड़ लाश लेकर क्यों भागे घरवाले?
दशहरा, करवा चौथ और दिवाली की डेट, अक्टूबर 2024 में कब, कौन-सा त्योहार? #Shorts