बरेली: दुल्हन के जिंदा बचने पर पिता को अफसोस, कहा- प्यार में पागल हो गई थी बेटी, नहीं था दूसरा रास्ता

Published : Apr 26, 2023, 11:54 AM ISTUpdated : Apr 26, 2023, 12:08 PM IST
bareilly girl

सार

यूपी के बरेली में पिता के द्वारा बेटी को मारने का प्रयास किया गया। आरोपी पिता का कहना है कि बेटी प्यार में बागी हो गई थी। ससुराल वाले भी उससे परेशान हो गए थे। इसी के चलते उन्होंने घटना को अंजाम दिया।

बरेली: फतेहगंज पश्चिमी में मरणासन्न हालत में मिली युवती के पिता ने दिनभर पुलिस को गुमराह करने के बाद देर रात आखिरकार गुनाह कबूल कर लिया। आरोपी पिता ने बताया कि वह तो बेटी को मरा समझकर छोड़ आए थे लेकिन पता नहीं कैसे उसकी जान बच गई। तोताराम ने बताया कि वह बेटी के इश्क से परेशान थे और इसी के चलते उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया।

शादी की रश्मों में भी युवती ने किया ड्रामा, ससुराल पहुंचते ही आ गया फोन

तोताराम ने बताया कि युवक उनकी ही बिरादरी का था और उनकी बेटी उसके साथ तीन दिन के लिए चली गई थी। इस घटना के 10 दिन बाद दोनों फिर से साथ चले गए और एक सप्ताह के बाद वापस आए। इसके चलते गांव में उनके परिवार की काफी बदनामी हुई। इस बीच तोताराम ने बेटी की शादी जल्द ही कहीं और करने का फैसला लिया। उसने दोनों दामाद छेदालाल और दिनेश के साथ मिलकर कई रिश्ते देखे और फिर पड़ोस के गांव भगवानपुर जनपद बदायूं के देवेंद्र से उसका रिश्ता तय किया। बेटी इस बीच प्रेमी के साथ ही शादी करने को लेकर जिद पर अड़ी थी और परिजन ने बवाल की आशंका के चलते बारात को भी गांव में नहीं बुलाया। मिर्जापुर के बारातघर में ही जब शादी की रश्मे हुई तो बेटी ने जमकर ड्रामा किया। परिजन ने बीमारी का बहाना बनाकर बेटी को देवेंद्र के साथ जबरन गाड़ी में बैठाकर विदा कर दिया। जैसे ही बेटी ससुराल पहुंची तो देवेंद्र की कॉल आ गई। परेशान परिजन बेटी की सुसारल पहुंचे जहां बेटी ने फिर से विवाद किया। तोताराम की बेटी का कहना था कि वह इस शादी को नहीं मानती है। परिजनों ने उसे समझाने का प्रयास किया और मोबाइल भी छीन लिया। हालांकि उसके बाद भी वह प्रेमी से पति के फोन से बात करती रही। इस बीच देवेंद्र और उसके घरवालों ने कहा कि उन्हें फंसा दिया गया है।

गंभीर हालत में पीड़िता का इलाज जारी

एसपी देहात ने बताया कि 23 अप्रैल की रात को तोताराम समेत 4 लोग बेटी के ससुराल में ही रहे और अगले सुबह वह बाइक से देवचरा गए जहां से उन्होंने टॉयलेट क्लीनर (लाइट एसिड) लिया। वह सभी वापस आए और बेटी को बाइक से लेकर घर की ओर निकल पड़े। झुमका तिराहे पर उन्होंने होटल पर खाना खाया इसकी फुटेज भी दिखी। रात बारह बजे शंखा रोड पर पहुंचने के बाद वह बेटी को झाड़ियों में ले गए और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इस दौरान उसके मुंह के अंदर, चेहरे और शरीर पर टॉयलेट क्लीनर डाला गया। इसके बाद शव को ऐसे ही छोड़कर सभी निकल गए। पुलिस ने कड़ी पड़ताल के बाद आरोपियों से पूछताछ की और घटना का खुलासा किया। इस बीच पीड़िता का इलाज गंभीर हालत में अस्पताल में जारी है। तेजाब उसके मुंह और श्वास नली से शरीर तक पहुंच गया है और आंखे भी खराब हो गई हैं। डॉक्टर ने बताया कि युवती हिम्मती है और हालात से लड़ रही है। उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।

पिता बीमार और मां चलाती है ऑटो: फीस की वजह से छूटी पढ़ाई तो प्रियंका गांधी ने की थी मदद, मोनी ने पास की यूपी बोर्ड की परीक्षा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ