पिता बीमार और मां चलाती है ऑटो: फीस की वजह से छूटी पढ़ाई तो प्रियंका गांधी ने की थी मदद, मोनी ने पास की यूपी बोर्ड की परीक्षा

गोरखपुर की मोनी ने यूपी बोर्ड की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास कर ली है। उनके पिता बीमार हैं और मां ऑटो चलाती है। मोनी की फीस की वजह से जब उनकी पढ़ाई में रुकावट नजर आई तो प्रियंका गांधी ने उनकी मदद की।

अनूप शुक्ला

गोरखपुर: परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के बाद भी अपनी लगन से मेहनत से मोनी पटेल ने यह साबित कर दिया की लगन हो तो परिस्थितियां आड़े नहीं आती। उन्होंने हाईस्कूल का एग्जाम 63 प्रतिशत अंक लाकर उत्तीर्ण किया है। उनके इस कामयाबी की चर्चाएं शहर में जोरों पर हैं।

Latest Videos

पति के बीमार होने पर कुंती ने उठाई परिवार की जिम्मेदारी, चलाया ऑटो

गोरखपुर के पीपीगंज थाना क्षेत्र के जंगल कौड़िया, गायघाट धुसिया की कुंती देवी के ऊपर पति की बीमारी के बाद पारिवारिक जिम्मेदारी उठाने की जिम्मेदारी है। उन्होंने तीन बेटियां को पढ़ाई, शादी और रोज की तमाम जरूरतों को पूरा करने के लिए ऑटो चलाने का फैसला लिया। उन्होंने जिस दौरान यह निर्णय लिया तो संघर्ष और समाज की कई बातें सामने आई, हालांकि उन्होंने सब कुछ नजरअंदाज कर दिया। हालांकि इन तमाम कोशिशों के बाद भी उनकी बेटी मोनी की पढ़ाई में अड़चन आने लगी।

सलमान खुर्शीद ने किया कुंती के ऑटो से सफर, मदद का दिया आश्वासन

ज्ञात को कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान गोरखपुर प्रचार के लिए आए सलमान खुर्शीद की नज़र ऑटो चलाती कुंती पर पड़ी तो उन्होंने अपना काफिला रुकवा दिया। वह काफिला छोड़कर कुंती की ऑटो में बैठ गए और कांग्रेस प्रत्याशी के लिए शहर में घूम-घूमकर प्रचार किया। सलमान खुर्शीद के द्वारा जब कुंती के परिवार के बारे में पूछा गया तो उसने घर की खराब स्थिति और बच्चों की पढ़ाई रुकने का हवाला दिया। जिसके बाद कांग्रेस नेता के द्वारा कुंती को मदद का आश्वासन भी दिया गया था।

प्रियंका गांधी से की मुलाकात, करवाया गया एडमीशन

गोरखपुर में ही चुनाव प्रचार के लिए जब प्रियंका गांधी आईं तो कांग्रेस नेताओं ने कुंती व मोनी की उनसे मुलाकात करावाई। इस बीच उनके द्वारा परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति की जानकारी कांग्रेस नेत्री को दी गई। इस पर प्रियंका ने स्थानीय कांग्रेसी नेताओ को मोनी का एडमिशन कराने और मदद की बात कही। बाद में प्रियंका ने मोनी की फीस जमा करवाकर उसी पढ़ाई शुरू कराया। इस वर्ष मोनी ने हाईस्कूल की परीक्षा दी और अपनी लगन से 63% अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान कांग्रेस की जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान, महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी, दिलीप निषाद ने मोनी को इस सफलता पर बधाई दी।

इंसान का था माफिया अतीक अहमद के दफ्तर में मिला हुआ खून, जानिए अब क्या है पुलिस का अगला कदम

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi की पोस्ट पर बांग्लादेश को क्यों लगी मिर्ची? जवाब में भी दिखी तल्खी । India Bangladesh
'One Nation, One Election' बिल हुआ पेश, कानून बनने के लिए क्या होगी पूरी प्रक्रिया
Sambhal Murti Found: 46 साल पुराना मंदिर... अब क्या है संभल में 22 कुओं का रहस्य, चलने लगा बुलडोजर
सिर्फ 28 सेकेंड और चोरी हो गई बाइक, CCTV में कैद हुआ चोरों का कारनामा #Shorts
LIVE: डॉ. संबित पात्रा ने भाजपा मुख्यालय, नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया