इंसान का था माफिया अतीक अहमद के दफ्तर में मिला हुआ खून, जानिए अब क्या है पुलिस का अगला कदम

माफिया अतीक अहमद के दफ्तर में मिले खून को लेकर जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। इस बीच बताया जा रहा है कि दफ्तर में जो खून मिला था वह किसी इंसान का ही था।

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के खंडहर हो चुके दफ्तर में कई जगहों पर खून के धब्बे मिलने के बाद जांच जारी है। खून से सना हुआ दुपट्टा और टूटी हुई चूड़ियां इस खून के किसी महिला के होने का संकेत दे रहे हैं। आखिर अतीक के दफ्तर में क्या हुआ था इसको लेकर किसी को कोई जानकारी नहीं है और पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। वहीं इस बीच आसपास के क्लीनिक और अस्पताल संचालकों से भी पूछताछ की गई। उनसे किसी ऐसे घायल शख्स के बारे में पूछताछ की जा रही है जो बीते दिनों उनके पास मरहम पट्टी करवाए आया हो।

दूसरी मंजिल से छत तक कई जगहों पर मिले खून के धब्बे

Latest Videos

गौरतलब है कि पुलिस ने जब अतीक अहमद के दफ्तर में जाकर पड़ताल शुरू की तो वहां दूसरी मंजिल से लेकर छत तक 9 जगहों पर खून के धब्बे पाए गए। वहां पर खून से सना हुआ सब्जी काटने वाला चाकू, महिला की चूड़ियां, दुपट्टा भी पड़ा हुआ था। इस खून को फॉरेंसिक टीम ने जांच के लिए भेजा है। इस बीच खून के सैंपल में हीमोग्लोबिन की पुष्टि हुई है। जिससे साफ हो रहा है कि यहां पर जो धब्बे पाए गए थे वह इंसानी खून के थे। पुलिस का कहना है कि इस खून की रिपोर्ट बुधवार तक मिलने की उम्मीद है। इसके बाद अन्य बातों का जल्द ही खुलासा होने का आसार है।

आसपास के डॉक्टरों से हो रही पूछताछ

वहीं इस बीच पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है कि अतीक के दफ्तर में क्या कुछ हुआ था। इस दौरान करबला के आसपास क्लीनिक और अस्पताल संचालकों से भी पूछताछ की जा रही है। सवाल किया जा रहा है कि रविवार की दिन या रात में कोई घायल उनके पास मरहम-पट्टी करवाने के लिए तो नहीं आया था। वहीं अतीक के दफ्तर में किसी के टिके होने को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। इस घटना के बाद पुलिस सवालों के घेरे में है क्योंकि चौकी से महज 150-200 मीटर की दूरी पर ही यह कार्यालय स्थित है, ऐसे में क्या पुलिस गश्त वहां पर नहीं हो रही थी। वहीं माफिया के दफ्तर को क्या पुलिस ने ऐसे ही छोड़ दिया था।

उमेश पाल हत्याकांड: अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता और बहन आयशा की तलाश में अशरफ की ससुराल पहुंची पुलिस

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Sambhal Murti Found: 46 साल पुराना मंदिर... अब क्या है संभल में 22 कुओं का रहस्य, चलने लगा बुलडोजर
सिर्फ 28 सेकेंड और चोरी हो गई बाइक, CCTV में कैद हुआ चोरों का कारनामा #Shorts
Diljit Dosanjh Kashmir Visit: जब कहवा वाले ने जीत लिया दिलजीत दोसांझ का दिल, जमकर की बात #Shorts
PM Modi की पोस्ट पर बांग्लादेश को क्यों लगी मिर्ची? जवाब में भी दिखी तल्खी । India Bangladesh
Somvati Amavasya 2024: 30 या 31 दिसंबर? कब है सोमवती अमावस्या, जानें स्नान-दान का शुभ मुहूर्त