इंसान का था माफिया अतीक अहमद के दफ्तर में मिला हुआ खून, जानिए अब क्या है पुलिस का अगला कदम

Published : Apr 26, 2023, 10:45 AM IST
atiq office

सार

माफिया अतीक अहमद के दफ्तर में मिले खून को लेकर जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। इस बीच बताया जा रहा है कि दफ्तर में जो खून मिला था वह किसी इंसान का ही था।

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के खंडहर हो चुके दफ्तर में कई जगहों पर खून के धब्बे मिलने के बाद जांच जारी है। खून से सना हुआ दुपट्टा और टूटी हुई चूड़ियां इस खून के किसी महिला के होने का संकेत दे रहे हैं। आखिर अतीक के दफ्तर में क्या हुआ था इसको लेकर किसी को कोई जानकारी नहीं है और पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। वहीं इस बीच आसपास के क्लीनिक और अस्पताल संचालकों से भी पूछताछ की गई। उनसे किसी ऐसे घायल शख्स के बारे में पूछताछ की जा रही है जो बीते दिनों उनके पास मरहम पट्टी करवाए आया हो।

दूसरी मंजिल से छत तक कई जगहों पर मिले खून के धब्बे

गौरतलब है कि पुलिस ने जब अतीक अहमद के दफ्तर में जाकर पड़ताल शुरू की तो वहां दूसरी मंजिल से लेकर छत तक 9 जगहों पर खून के धब्बे पाए गए। वहां पर खून से सना हुआ सब्जी काटने वाला चाकू, महिला की चूड़ियां, दुपट्टा भी पड़ा हुआ था। इस खून को फॉरेंसिक टीम ने जांच के लिए भेजा है। इस बीच खून के सैंपल में हीमोग्लोबिन की पुष्टि हुई है। जिससे साफ हो रहा है कि यहां पर जो धब्बे पाए गए थे वह इंसानी खून के थे। पुलिस का कहना है कि इस खून की रिपोर्ट बुधवार तक मिलने की उम्मीद है। इसके बाद अन्य बातों का जल्द ही खुलासा होने का आसार है।

आसपास के डॉक्टरों से हो रही पूछताछ

वहीं इस बीच पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है कि अतीक के दफ्तर में क्या कुछ हुआ था। इस दौरान करबला के आसपास क्लीनिक और अस्पताल संचालकों से भी पूछताछ की जा रही है। सवाल किया जा रहा है कि रविवार की दिन या रात में कोई घायल उनके पास मरहम-पट्टी करवाने के लिए तो नहीं आया था। वहीं अतीक के दफ्तर में किसी के टिके होने को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। इस घटना के बाद पुलिस सवालों के घेरे में है क्योंकि चौकी से महज 150-200 मीटर की दूरी पर ही यह कार्यालय स्थित है, ऐसे में क्या पुलिस गश्त वहां पर नहीं हो रही थी। वहीं माफिया के दफ्तर को क्या पुलिस ने ऐसे ही छोड़ दिया था।

उमेश पाल हत्याकांड: अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता और बहन आयशा की तलाश में अशरफ की ससुराल पहुंची पुलिस

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश में चुनावी हलचल तेज! मतदाता पुनरीक्षण पर CM योगी की कड़ी चेतावनी
तीन मिनट में मौत… पीछे छिपा था ब्लैकमेलिंग वीडियो? लेडी कॉन्स्टेबल पर चौंकाने वाले आरोप