वाराणसी: ट्रेन के इंजन में फंसकर घिसटती रही बाइक, लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

सारनाथ से मऊ की ओर जा रहे ट्रेन हादसे का शिकार होने से बच गई। लोको पायलट की सूझबझ से यह हादसा टला। आपको बता दें कि यहां बाइक के इंजन में बाइक फंसने का मामला सामने आया था।

वाराणसी: सारनाथ से मऊ जा रही ट्रेन मंगलवार को हादसे का शिकार होने से बच गई। कादीपुर स्टेशन से पहले ही ट्रेन के इंजन में बाइक फंस गई। इंजन में बाइक फंसने के बाद वह तकरीबन 1 किलोमीटर तक घिसटती रही। इस दौरान लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका और इसके बाद फंसी हुई बाइक को कटर से काटकर अलग किया गया। इस बीच सवारियों में भी अफरा-तफरी देखी गई। हालांकि हादसा टलने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली। बाइक को निकालने के बाद ही ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया जा सका। 

पिछला पहिया ट्रैक में फंसने पर भागा बाइक सवार

Latest Videos

इस घटना को लेकर लोको पायलट की ओर से कादीपुर स्टेशन पर शिकायत की गई है। लोको पायलट की ओर से मिली शिकायत के आधार पर आरपीएफ के द्वारा अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों की ओर से बताया गया कि कादीपुर स्टेशन से पहले एक व्यक्ति के द्वारा ट्रैक से बाइक निकाली जा रही थी। बाइक का पिछला पहिया इस दौरान ट्रैक में फंस गया और तभी ट्रेन आ गई। ट्रेन को देखते ही बाइक पर सवार व्यक्ति वाहन को वहीं पर छोड़कर भाग गया। जिसके बाद यह पूरा मामला सामने आया।

बाइक के नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश जारी

वहीं आरपीएफ के अनुसार इस मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। बाइक के नंबर के आधार पर उसके मालिक की तलाश की जा रही है। जल्द ही बाइक के मालिक को गिरफ्तार किया जाएगा। इस बीच रेलवे के अधिकारियों के द्वारा भी लोको पायलट की सूझबूझ के लिए उसकी सराहना की गई। उनका कहना है कि अगर लोको पायलट सूझबूझ से काम नहीं लेता तो बड़ा हादसा हो सकता था। आरपीएफ के द्वारा बाइक को अपने कब्जे में ले लिया गया है और पड़ताल की जा रही है।

आगरा: खेरागढ़ में गिरी मकान की छत, मलबे में दबकर 2 बच्चों की हुई मौत, महिला का इलाज जारी

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh