
वाराणसी: सारनाथ से मऊ जा रही ट्रेन मंगलवार को हादसे का शिकार होने से बच गई। कादीपुर स्टेशन से पहले ही ट्रेन के इंजन में बाइक फंस गई। इंजन में बाइक फंसने के बाद वह तकरीबन 1 किलोमीटर तक घिसटती रही। इस दौरान लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका और इसके बाद फंसी हुई बाइक को कटर से काटकर अलग किया गया। इस बीच सवारियों में भी अफरा-तफरी देखी गई। हालांकि हादसा टलने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली। बाइक को निकालने के बाद ही ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया जा सका।
पिछला पहिया ट्रैक में फंसने पर भागा बाइक सवार
इस घटना को लेकर लोको पायलट की ओर से कादीपुर स्टेशन पर शिकायत की गई है। लोको पायलट की ओर से मिली शिकायत के आधार पर आरपीएफ के द्वारा अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों की ओर से बताया गया कि कादीपुर स्टेशन से पहले एक व्यक्ति के द्वारा ट्रैक से बाइक निकाली जा रही थी। बाइक का पिछला पहिया इस दौरान ट्रैक में फंस गया और तभी ट्रेन आ गई। ट्रेन को देखते ही बाइक पर सवार व्यक्ति वाहन को वहीं पर छोड़कर भाग गया। जिसके बाद यह पूरा मामला सामने आया।
बाइक के नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश जारी
वहीं आरपीएफ के अनुसार इस मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। बाइक के नंबर के आधार पर उसके मालिक की तलाश की जा रही है। जल्द ही बाइक के मालिक को गिरफ्तार किया जाएगा। इस बीच रेलवे के अधिकारियों के द्वारा भी लोको पायलट की सूझबूझ के लिए उसकी सराहना की गई। उनका कहना है कि अगर लोको पायलट सूझबूझ से काम नहीं लेता तो बड़ा हादसा हो सकता था। आरपीएफ के द्वारा बाइक को अपने कब्जे में ले लिया गया है और पड़ताल की जा रही है।
आगरा: खेरागढ़ में गिरी मकान की छत, मलबे में दबकर 2 बच्चों की हुई मौत, महिला का इलाज जारी
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।