गर्लफ्रेंड के पिता को फंसाने के लिए दी सीएम योगी को जान से मारने की धमकी, हुआ गिरफ्तार

सीएम योगी को धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। आरोपी युवक ने डायल 112 पर फोनकर जान से मारने की धमकी दी थी। इससे पहले भी सीएम योगी को जान से मारने की धमकियां मिल चुकी है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने कुछ ही घंटे में आरोपी को कानपुर में गिरफ्तार कर लिया है। युवक द्वारा डायल 112 में धमकी दी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया था। दरअसल आरोपी युवक ने अपनी प्रेमिका के पिता को फंसाने के लिए उसका मोबाइल चोरी किया और फिर यूपी-112 पर धमकी का संदेश भेजा। पुलिस ने जब नंबर ट्रेस किया तो वह कानपुर में मिला। उसके बाद कानपुर पुलिस नंबर के मालिक तक पहुंची तो पता चला कि मोबाइल चोरी हो गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।

दो दिन पहले ही हो गया था मोबाइल चोरी

Latest Videos

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पकड़े गए आरोपी को लेकर एसीपी बाबूपुरवा संतोष कुमार सिंह का कहना है कि पकड़ा गया आरोपी आमीन इलाके का रहने वाला है। उसने अपनी गर्लफ्रेंड के पिता को फंसाने के लिए यूपी-112 पर मुख्यमंत्री को जान से मारने का संदेश भेजा था। उसने गर्लफ्रेंड के पिता का मोबाइल दो दिन पहले चोरी किया। इसके बाद धमकी का संदेश भेजा। मोबाइल चोरी होने की शिकायत दो दिन पहले बाबूपुरवा थाने में की गई थी। सीएम योगी को धमकी मिलने की वजह से एक बार फिर चारों ओर हड़कंप मच गया था। मुख्यमंत्री को धमकी मिलने के बाद पुलिस समेत सुरक्षा एजेंसिया भी अलर्ट हो गई थी। इस मामले में ऑपरेशन कमांडर के द्वारा थाना सुशांत गोल्फ सिटी में केस दर्ज करवाया गया था। आईपीसी की धारा 506, 507 और आईटी एक्ट 66 के तहत केस दर्ज हुआ था।

एक हफ्ते पहले फेसबुक पर भी मिली थी धमकी

आरोपी युवक ने डायल 112 में फोन लगाकर कहा था कि मैं जल्द ही सीएम योगी को मार दूंगा। पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए आरोपी युवक को कुछ ही घंटे में पकड़ लिया। यह कोई पहली बार नहीं है कि जब सीएम योगी को इस तरह की धमकी दी गई है। मुख्यमंत्री को कई बार जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है और कई मामलों में गिरफ्तारी भी की जा चुकी है। एक हफ्ते पहले भी उन्हें फेसबुक के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी गई थी। यह पोस्ट बागपत के अमन रजा ने प्रोफाइल से शेयर किया गया था। जिसमें सीएम योगी को गोली से मारने की धमकी दी गई थी। पोस्ट के वायरल होती ही पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया था।

सीएम योगी की सुरक्षा को पहले से भी किया गया पुख्ता

योगी सरकार के सख्त कदमों के चलते कई बार उन्हें इस तरह की धमकी दी जा चुकी है। गौरतलब है कि माफिया अतीक और अशरफ की हत्या के बाद सीएम योगी की सुरक्षा को और भी पुख्ता किया गया है। वहीं दूसरी ओर डायल 112 पर यह धमकी मिलने के बाद सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को भी एलर्ट कर दिया गया था। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए सर्विलांस टीम की भी मदद ली गई है। मोबाइल की लोकेशन और सिम की डिटेल के आधार पर खोजबीन शुरू हुई और मंगलवार की शाम तक सफल हो गई। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

'डायल 112' पर सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की दी गई धमकी, पुलिस ने दर्ज किया केस

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!