माफिया अतीक के बेटे असद और गुलाम एनकाउंटर की जांच के लिए टीम पहुंची झांसी, मानवाधिकार आयोग ने सीन को किया रिक्रिएट

माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर मामले की जांच करने के लिए 25 अप्रैल यानी मंगलवार की दोपहर मानवाधिकार आयोग की टीम झांसी पहुंची। यहां पहुंचने के बाद टीम सदस्यों ने पूरे घटनाक्रम का रीक्रिएशन किया।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पुलिस ने बीते दिनों राज्य के झांसी जिले में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके सहयोगी गुलाम का एनकाउंटर किया था। इसकी जांच करने मंगलवार की दोपहर मानवधिकार आयोग की टीम पहुंची। टीम के सदस्यों ने एनकाउंटर वाली जगह पर पहुंचकर पूरी घटना का रीक्रिएशन किया। इस दौरान उन्होंने फायरिंग रेंज समेत आने जाने वाले रास्ते समेत आसपास के लोगों से पूछताछ कर सभी के बयान भी दर्ज किए हैं। घटनास्थल पर मानवाधिकार टीम करीब दो घंटे तक रही।

दोनों पर था पांच-पांच लाख रुपए का इनाम

Latest Videos

यूपी एसटीएफ ने झांसी में मुठभेड़ के दौरान असद अहमद को मार गिराया था। वहीं इस घटना को लेकर झांसी के जिला मजिस्ट्रेट ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी दिए हैं। दोनों के एनकाउंटर के बाद इस मामले को लेकर राजनीति शुरू हो गई थी तो वहीं विपक्ष ने इसको लेकर राज्य में योगी आदित्यनाथ सरकार की जमकर आलोचना भी की थी। इस मुठभेड़ को लेकर कई तरह के सवाल उठाए गए थे। इतना ही नहीं विपक्ष ने एसटीएफ से लेकर योगी सरकार की मंशा पर सवाल उठाए थे। बाहुबली अतीक के बेटा असद और गुलाम को पुलिस राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या मामले में तलाश कर रही थी। दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम भी था।

अतीक और उसके भाई की भी हुई थी हत्या

आपको बता दें कि 13 अप्रैल को बड़ागांव थाने के परीछा बांध के पास उमेश पाल हत्याकांड में वांछित पांच लाख के वांछित बदमाश असद और उसके साथी शूटर गुलाम को एसटीएफ ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था। इस मामले को लेकर मानवाधिकार आयोग ने दिल्ली में एक एफआई आर दर्ज की थी। इसी सिलसिले में जांच करने के लिए टीम मंगलवार यानी 25 अप्रैल को झांसी पहुंची। घटनास्थल की जांच करने के बाद टीम के सदस्यों ने मीडिया प्रतिनिधियों से कोई बात नहीं की। असद के एनकाउंटर के बाद ही उसके पिता अतीक अहमद व चाचा अशरफ की भी पुलिस व मीडियाकर्मियों के बीच गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। फिलहाल उमेश पाल हत्याकांड को लेकर पुलिस गुड्डू बमबाज और अतीक की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश कर रही है।

यूपी बोर्ड 12वीं के टॉपर शुभ चपरा बोले- सफलता के लिए लगातार मेहनत जरूरी, आगे करना चाहते हैं सिविल सर्विस की तैयारी

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025