
लखनऊ: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया। 10वीं की परीक्षा में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने बाजी मारी। टॉपर प्रियांशी ने 600 में 590 अंक हासिल किए हैं। जबकि कानपुर देहात के कुशांग्र पांडेय सेकेंड टॉपर रहें।
आईएएस ऑफिसर बनना चाहती हैं प्रियांशी
प्रियांशी सोनी ने सेल्फ स्टडी पर फोकस को अपनी सक्सेस का मंत्र बताया। उनके परिवार की सोने-चांदी यानी सर्राफ की दुकान है। प्रियांशी ने परीक्षा में टॉप करने के साथ ही सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद का नाम रोशन कर दिया है। प्रियांशी ने कहा कि परीक्षा में टॉप करने का उनका सपना था जो की मेहनत के बाद पूरा हो गया। वह आगे चलकर आईएएस अफसर बनना चाहती हैं। प्रियांशी ने बताया कि वह सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करते हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई से ही यह कीर्तिमान रचा है। उनके द्वारा कोई भी कोचिंग या ट्यूशन नहीं लिया गया।
10वीं रिजल्ट में टॉप 10 में लड़कों का दबदबा
10वीं के रिजल्ट में लड़को का दबदबा देखने को मिला है। मेरिट लिस्ट में टॉप 10 में 8 लड़कों का कब्जा रहा है। प्रियांशी सोनी ने प्रथम तो श्रेयसी ने छठा स्थान हासिल किया है। बाकी आठ स्थानों पर लड़कों का कब्जा है। आपको बता दें कि कानपुर देहात के आर्यभट्ट संस्थान के कुशाग्रा पांडे ने 587 अंक हासिल किए हैं। उन्होंने सेकेंड टॉपर का स्थान हासिल किया है। जबकि कनौसा कान्वेंट गर्ल्स कॉलेज अयोध्या की मिशखत नूर ने 587 अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया है। वहीं मथुरा के कृष्णा झा ने चौथा और पीलीभीत के अर्पित ने पांचवा स्थान हासिल किया है। इन दोनों को ही 586 अंक हासिल हुए हैं। आपको बता दें कि यूपी बोर्ड का रिजल्ट 25 अप्रैल मंगलवार को जारी किया गया है। इस दौरान छात्र-छात्राओं में उत्साह देखा जा रहा है। बोर्ड रिजल्ट जल्दी आने से भी उनमें खुशी है।
UP Board Result 12th Topper: IAS बनना चाहते हैं इंटर टॉपर शुभ छापरा, पिता चलाते हैं फर्नीचर की दुकान
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।