गाजियाबाद के वसुंधरा पार्क में पेड़ से लटक रहा था युवक का शव, नहीं मिला कोई भी सुसाइड नोट

Published : Apr 25, 2023, 01:54 PM IST
dead body

सार

यूपी के गाजियाबाद में पार्क में युवक का शव मिलने का मामला सामने आया। युवक का शव पार्क में पेड़ से लटक रहा था। मामले को लेकर पुलिस की टीम पड़ताल में जुटी हुई है।

गाजियाबाद: वसुंधरा के आदर्श पार्क में मंगलवार की सुबह तकरीबन 10 बजे एक युव का शव पाया गया। यह शव पेड़ से लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की पहचान तेजगांव रायबरेली निवासी 22 वर्षीय अमित सोनी के रूप में हुई है।

जेब से मिले आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज

आपको बता दें कि आदर्श पार्क के दोनों गेट सुबह 5 बजे खुल जाते हैं। मंगलवार की सुबह भी गेट खुलने के बाद सिक्योरिटी गार्ड ने गेट नंबर एक खुलने के बाद पर्ची काटने के बाद लोगों को पार्क में भेज दिया। इस दौरान दूसरा गेट नहीं खुला था। सुबह 5 बजे से लोग पार्क में टहल रहे थे। इसी बीच सुबह 10 बजे पार्क में पेड़ की शाखा से 20 फुट की ऊंचाई पर युवक का शव पेड़ से लटका पाया गया। मामले की सूचना तत्काल स्थानीय थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को नीचे उतारा और कपड़ों की तलाशी ली। मृतक की जबे से आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए। हालांकि कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मृतक अमित सोनी पुताई का काम करता था।

किराए के मकान में रहता था मृतक, सुबह घर पर हुई थी बात

पड़ताल में पता लगा कि मृतक साहिबाबाद गांव में किराए के मकान में रहता था। उसके परिजन ने बताया कि सुबह 8 बजकर 15 मिनट पर अमित सोनी से चाचा की बात भी हुई थी। हालांकि उसकी जेब से कोई मोबाइल फोन नहीं मिला। चाचा ने कहा कि अमित ने कोई भी परेशानी नहीं बताई थी। मृतक के चाचा राजकुमार सोनी का कहना है कि हत्या के बाद शव को पेड़ से लटकाया गया है। इसी के चलते उसका मोबाइल भी गायब कर दिया गया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में आगे की जानकारी हासिल हो सकेगी। इस बीच पुलिस वहां और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है।

दंगे के आरोपित को टिकट देकर घिरी भाजपा ने लिया बड़ा एक्शन, माफिया अतीक अहमद के साथ प्रत्याशी का फोटो भी हुआ वायरल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: नशे में धुत दूल्हा… दुल्हन बोली - गरीब से कर लूंगी शादी, इससे नहीं, सिखाया सबक
सीमा हैदर का SIR फॉर्म चर्चा में, प्रशासन भी हैरान… सचिन ने भरा या नहीं? सस्पेंस बरकरार