सार

यूपी बोर्ड क्लास 12th का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इंटरमीडिएट में 75.5 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। महोबा के शुभ छापरा ने पूरे प्रदेश में टॉप किया है। उन्हें 500 में से 489 अंक मिले हैं। बेटे की सफलता पर माता-पिता काफी खुश हैं।

करियर डेस्क : यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया है। इंटरमीडिएट में महोबा के शुभ छापरा टॉपर बने हैं। उन्होंने 97.80 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे प्रदेश में पहला स्थान पाया है। शुभ चरखारी कस्बा के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र हैं। वह बड़े होकर IAS ऑफिसर बनना चाहते हैं। बेटे की सफलता पर पूरा परिवार खुशी से झूम रहा है। आस-पड़ोस के लोग बधाईयां देने पहुंच रहे हैं।

पिता की फर्नीचर की दुकान, बेटा कर गया यूपी टॉप

शुभ के पिता प्रेम छापरा फर्नीचर की दुकान चलाते हैं। उनकी दुकुान चरखारी में ही है। बेटे के टॉप करने पर माता-पिता की खुशी का ठिकाना नहीं है। शुभ का कहना है कि उन्हें उम्मीद थी कि इस बार टॉपर्स की लिस्ट में उनका भी नाम था लेकिन पहली रैंक आएगी, इसकी कल्पना भी नहीं थी। अपनी इस अवीचमेंट पर वे काफी खुश हैं। उन्होंने पैरेंट्स और टीचर्स को सफलता का श्रेय दिया है। शुभ ने अपनी पूरी पढ़ाई घर पर ही रहकर की है। वे तीन भाइयों में सबसे छोटे हैं।

IAS बनना चाहते हैं यूपी बोर्ड 12th टॉपर शुभ

शुभ के बड़े भाई टीचर हैं। वे भी शुभ को काफी गाइड करते हैं। शुभ प्रशासनिक सेवा में जाकर अफसर बनना चाहते हैं। यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट बोर्ड एग्जाम के लिए उन्होंने कोई कोचिंग नहीं ही है। घर पर ही रहकर स्कूल के अलावा हर दिन 7 घंटे तक पढ़ाई करते थे। उन्होंने हर सब्जेक्ट पर समय दिया है।

कार्टून खूब देखते हैं शुभ छापरा

शुभ छापरा को कार्टून देखना काफी पसंद हैं। कॉमेडी सीरियल भी वे खूब देखते हैं। जब भी उन्हें समय मिलता था तो वे क्रिकेट खेलते थे। शुभ को फुटबॉल खेलना और देखना काफी अच्छा लगता है। अपना खाली समय वे इन्हीं चीजों में बिताते हैं और मूड को फ्रेश करते हैं।

इसे भी पढ़ें

UP Board Result 2023 Toppers List : 10वीं में सीतापुर की प्रियांशी सोनी, इंटर में महोबा की शुभ छापरा टॉपर

 

UP Board Result 2023: जानें कब होगी कंपार्टमेंट परीक्षा, फेल होने पर मिलेगा एक और मौका