यूपी बोर्ड 12वीं के टॉपर शुभ चपरा बोले- सफलता के लिए लगातार मेहनत जरूरी, आगे करना चाहते हैं सिविल सर्विस की तैयारी

यूपी बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मंगलवार 25 अप्रैल को जारी कर दिया गया। 12वीं की परीक्षा में महोबा के शुभ चपरा ने टॉप किया। वह आगे सिविल सर्विस की तैयारी करना चाहते हैं।

लखनऊ: यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं का रिजल्ट का इंतजार 25 अप्रैल 2023 मंगलवार को समाप्त हो गया। बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के साथ ही छात्र-छात्राओं में खुशी देखी गई। 10वीं में 89.78 फीसदी और 12वीं की परीक्षा में 75.52 फीसदी छात्र-छात्राओं ने परीक्षा को उत्तीर्ण किया। 12वीं कक्षा में महोबा के शुभ चपरा ने प्रदेश में टॉप किया। वह चरखारी कस्बे के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र हैं। उन्होंने 500 में से 489 अंक हासिल किए हैं।

शुभ चपरा ने बताया अपनी सफलता का राज

Latest Videos

महोबा के शुभ चपरा ने बताया कि उन्होंने सालभर पढ़ाई की और फिर रिवीजन किया। सालभर पढ़ाई के बाद परीक्षा से पहले 7-8 घंटे रोजाना पढ़ाई की। उन्होंने इस सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजन और विद्यालय को दिया। शुभ आगे चलकर सिविल सर्विस की तैयारी करना चाहते हैं। उनकी इच्छा देश की सेवा करने की है। उन्होंने अपनी जूनियर्स से कहा कि रोजाना प्रैक्टिस बहुत जरूरी है। किसी भी कार्य में निरन्तरता अत्यंत आवश्यक होती है। शुभ ने बताया कि उन्होंने पढ़ाई में यूट्यूब का भी इस्तेमाल किया। उनका कहना है शिक्षा प्राप्ति के लिए जितने भी माध्यमों का उपयोग हम कर सकें हमें उनका सहारा लेना चाहिए। परीक्षा के दौरान फैमिली ने उन्हें पूरी तरह से सहयोग किया। उनके दोनों भाई शिक्षक है, पिता बिजनेसमैन हैं। उनकी माता गृहणी हैं और बीजेपी में जिला उपाध्यक्ष हैं। टॉपर शुभ ने कहा कि हमें असफलता मिलने पर मायूस नहीं होना चाहिए। निरंतर मेहनत के बाद एक दिन सफलता जरूर मिलेगी।

कई सालों बाद जल्दी आया बोर्ड का परिणाम

आपको बता दें कि कई सालों बाद ऐसा हुआ है जब इतनी जल्दी बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित हुए हैं। उच्च माध्यमिक परीक्षा में इस बार 27,69,258 छात्र-छात्राओं के द्वारा पंजीकरण करवाया गया था। इसमें से 75.52 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। बोर्ड परीक्षा में छात्रों का रिजल्ट 69.54 फीसदी जबकि छात्राओं का रिजल्ट 83 फीसदी रहा है।

यूपी बोर्ड 10वीं टॉपर प्रियांशी सोनी ने बताया अपनी सफलता का राज, कहा- बनना है IAS अफसर

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts