सार

उमेश पाल हत्याकांड मामले में माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता की तलाश में पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है। इस बीच टीम ने अशरफ की ससुराल पहुंचकर वहां पर छापेमारी की।

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता की तलाश में पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है। इसी कड़ी में टीम ने मंगलवार को अशरफ की ससुराल पहुंचकर वहां पर छापेमारी की। पूरामुफ्ती के हटवा गांव पहुंचकर टीम ने दो घंटे तक तलाशी अभियान चलाया। पुलिस को यहां माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता और उसकी बहन आयशा नूरी के छिपे होने की सूचना मिली थी। घंटों के सघन तलाशी अभियान के बाद भी पुलिस को यहां से कोई नहीं मिला। किसी की भी सूचना न मिलने पर टीम बैरंग यहां से वापस लौटी।

कई घंटों की खोजबीन के साथ पड़ोसियों से की गई पूछताछ

गौतलब है कि अशरफ की पत्नी जैनब का मायका हटवा गांव में है। वहां पर जैनब के पिता और भाई रहते हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि शाइस्ता और आयशा नूरी यहीं पर छिपकर फरारी काट रही हैं। मामले की सूचना मिलने के साथ ही पूरामुफ्ती थाने की फोर्स मौके पर पहुंची। एसएचओ उपेंद्र प्रताप सिंह के साथ दोपहर को 2 बजे पहुंची टीम ने यहां कई घंटों तक खोजबीन की। इस बीच वहां बाहर से ताला लगा हुआ पाया गया। पुलिस ने वहां पर स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की।

महिलाओं से हुई पुलिसकर्मियों की नोकझोंक, जारी रही तलाशी

पड़ोसियों के द्वारा पुलिस की टीम को जानकारी दी गई कि जैनब की एक बहन हटवा के कछार में रहती है। पुलिस ने वहां पर पहुंचकर भी दबिश दी। इस बीच वहां मौजूद महिलाओं के साथ पुलिस टीम की नोकझोंक भी हुई। हालांकि पुलिस ने सभी बातों को नजरअंदाज कर तलाशी अभियान को जारी रखा। इसके बाद अन्य संभावित ठिकानों पर जाकर भी दबिश दी। हालांकि सभी जगहों से टीम को मायूसी ही हाथ लगी। ज्ञात हो कि शाइस्ता पर 50 हजार का इनाम घोषित है। वह कई दिनों से फरार चल रही है। शाइस्ता की तलाश में पुलिस की टीम कई जिलों में दबिश दे रही है। हालांकि अभी तक उसका कोई भी पता नहीं लग सका है।

वाराणसी: ट्रेन के इंजन में फंसकर घिसटती रही बाइक, लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा