उमेश पाल हत्याकांड: अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता और बहन आयशा की तलाश में अशरफ की ससुराल पहुंची पुलिस

Published : Apr 26, 2023, 09:48 AM IST
Shahista Parveen

सार

उमेश पाल हत्याकांड मामले में माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता की तलाश में पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है। इस बीच टीम ने अशरफ की ससुराल पहुंचकर वहां पर छापेमारी की।

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता की तलाश में पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है। इसी कड़ी में टीम ने मंगलवार को अशरफ की ससुराल पहुंचकर वहां पर छापेमारी की। पूरामुफ्ती के हटवा गांव पहुंचकर टीम ने दो घंटे तक तलाशी अभियान चलाया। पुलिस को यहां माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता और उसकी बहन आयशा नूरी के छिपे होने की सूचना मिली थी। घंटों के सघन तलाशी अभियान के बाद भी पुलिस को यहां से कोई नहीं मिला। किसी की भी सूचना न मिलने पर टीम बैरंग यहां से वापस लौटी।

कई घंटों की खोजबीन के साथ पड़ोसियों से की गई पूछताछ

गौतलब है कि अशरफ की पत्नी जैनब का मायका हटवा गांव में है। वहां पर जैनब के पिता और भाई रहते हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि शाइस्ता और आयशा नूरी यहीं पर छिपकर फरारी काट रही हैं। मामले की सूचना मिलने के साथ ही पूरामुफ्ती थाने की फोर्स मौके पर पहुंची। एसएचओ उपेंद्र प्रताप सिंह के साथ दोपहर को 2 बजे पहुंची टीम ने यहां कई घंटों तक खोजबीन की। इस बीच वहां बाहर से ताला लगा हुआ पाया गया। पुलिस ने वहां पर स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की।

महिलाओं से हुई पुलिसकर्मियों की नोकझोंक, जारी रही तलाशी

पड़ोसियों के द्वारा पुलिस की टीम को जानकारी दी गई कि जैनब की एक बहन हटवा के कछार में रहती है। पुलिस ने वहां पर पहुंचकर भी दबिश दी। इस बीच वहां मौजूद महिलाओं के साथ पुलिस टीम की नोकझोंक भी हुई। हालांकि पुलिस ने सभी बातों को नजरअंदाज कर तलाशी अभियान को जारी रखा। इसके बाद अन्य संभावित ठिकानों पर जाकर भी दबिश दी। हालांकि सभी जगहों से टीम को मायूसी ही हाथ लगी। ज्ञात हो कि शाइस्ता पर 50 हजार का इनाम घोषित है। वह कई दिनों से फरार चल रही है। शाइस्ता की तलाश में पुलिस की टीम कई जिलों में दबिश दे रही है। हालांकि अभी तक उसका कोई भी पता नहीं लग सका है।

वाराणसी: ट्रेन के इंजन में फंसकर घिसटती रही बाइक, लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कबड्डी प्रतियोगिता 2025: UP चैम्पियन-पूर्वोत्तर रेलवे उपविजेता, CM योगी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया
योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक