
Bareilly Serial Killer News: यूपी की बरेली (Bareilly) पुलिस ने आज आखिरकार उस सीरियल किलर को दबोच लिया, जिसने 14 महीने के भीतर शाही थाना क्षेत्र में 10 महिलाओं को मौत के घाट उतार दिया था। हैरानी की बात ये है कि वो हर औरत का मर्डर एक ही तरीके से करता था। बता दें कि स्थानीय पुलिस बीते कई दिनों से आरोपी की तलाश में जुटी हुई, जिसके लिए दो दिन पहले ही आरोपी का स्केच जारी किया था।
बीते कई महीनों से इलाके में लगातार हो रही महिलाओं की मौत पुलिस के लिए सिरदर्द बन गई थी। आए दिन हत्या की खबर गुत्थी बन गई थी। इसके लिए जांच टीम लगातार काम कर रही थी। इस दौरान सीरियल किलर को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया। पुलिस के मुताबिक-"सभी 10 मर्डर 25 किलोमीटर एरिया में हुए थे। सारे मर्डर का पैटर्न एक जैसा था।"
जानें कैसे आरोपी बना साइको किलर
मरने वालों महिलाओं की उम्र 45 से 55 साल के बीच की थीं। सभी खेत या घर में मृत पाई गई थी। हत्या गला घोंटकर की गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक साइको किलर नवाबगंज क्षेत्र का निवासी है। बचपन में सगी मां को पिता बहुत मारते थे। इसका प्रभाव दिमाग पर पड़ा। बाद में सौतेली मां के व्यवहार और वाइफ के चले जाने के बाद सनकी हो गया था। इसके बाद वो दो बहनों की ससुराल और ननिहाल जाकर रहने लगा और घटना को अंजाम देने लग गया।
ये भी पढ़ें: बरेली में सीरियल किलर का खौफ, एक जैसे पैटर्न पर 9 महिलाओं की हत्या
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।