लखनऊ: स्कूल वैन में टायर फटने से दर्दनाक हादसा, 6 बच्चे घायल

Published : Aug 09, 2024, 01:55 PM ISTUpdated : Aug 09, 2024, 02:07 PM IST
ROAD ACCIDENT UP

सार

लखनऊ में स्कूल वैन के टायर फटने से एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 6 बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों में से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लखनऊ रोड एक्सिडेंट। यूपी की राजधानी लखनऊ में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें टायर फटने से स्कूल वैन पलट गई। घटना शहीद पथ पर प्लासियो मॉल के पास हुआ। दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में CMS गोमतीनगर विस्तार ब्रांच के 12 छात्र मौजूद थे, जिनमें से 6 घायल हो गए। जबकि 2 को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए मेदांता अस्पताल में एडमिट किया गया है। बाकी बचे 4 लोगों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल शिफ्ट किया गया।

 

 

मामले पर सिटी Deputy Commissioner of Police (DCP) दक्षिण तेज स्वरूप ने बताया-"वैन बच्चों से भरी बस को CMS गोमतीनगर विस्तार ब्रांच लेकर जा रही थी। तभी अचानक प्लासियो मॉल के पास टायर ब्लास्ट हो गया। परिणामस्वरूप हादसा हो गया। घटना के संबंध में  वैन ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है। वहीं हादसे में एक अन्य व्यक्ति को मामूली रूप से चोट आई है, जो थार में सवार था।''

हादसे में घायल हुए लोगों के नाम

हादसे में जो लोग घायल हुए हैं, उनके नाम इस प्रकार है-आराध्या यादव (14),माही मौर्या (9),अर्थ कनौजिया (16),सार्थक शुक्ल (15),आशुतोष गुप्ता (15) और नंदनी उम्र (9)। बता दें कि हाईस्कूल की 2, क्लास 3 की तीन और क्लास 1 का एक बच्चा शामिल है। इनमें से हाईस्कूल की एक छात्रा का कोहना फ्रैक्चर हो गई है। घटना पर लोहिया के प्रवक्ता डॉ. भुवन चंद्र तिवारी ने बताया-"इमरजेंसी में चार बच्चे भर्ती हैं।उनको मामूली चोट हैं। सारे बच्चे बात करने की स्थिति में है। पीड़ितों के मां-बाप अस्पताल पहुंचे हैं।" वहीं एक अन्य डॉक्टर श्रीकेश सिंह ने बताया-"सभी का एक्सरे व अल्ट्रासाउंड हुआ है। चिंता की कोई बात नहीं है।"

ये भी पढ़ें: बरेली में सीरियल किलर का खौफ, एक जैसे पैटर्न पर 9 महिलाओं की हत्या

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल