वक्फ बोर्ड की जमीन और बांग्लादेशी हिंदू को लेकर क्या बोली साध्वी प्राची, जानें

वक्फ बोर्ड की जमीन को लेकर इस वक्त चर्चाओं का बाजार गरम है। इसको लेकर कई नेता बयान दे चुके हैं। इसी कड़ी में एक नया हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची का जुड़ गया है। उन्होंने कल मुजफ्फरनगर कोर्ट के बाहर अपनी प्रतिक्रिया दी है। जानें क्या कुछ कहा है?

sourav kumar | Published : Aug 9, 2024 4:00 AM IST / Updated: Aug 09 2024, 11:19 AM IST

वक्फ बोर्ड न्यूज। वक्फ बोर्ड की जमीन को लेकर हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने गुरुवार को मुजफ्फरनगर कोर्ट के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए कहा-"वक्फ बोर्ड की जमीन हमारे देश की सेना और बांग्लादेशी हिंदुओं को दे देनी चाहिए। वहां हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को देखकर मेरा दिल दहल गया है। वहां न सिर्फ मंदिरों को तोड़ा जा रहा, बल्कि बेरहमी से पीटा भी जा रहा है। हिंदू बहन- बेटियों के साथ सरेआम अत्याचार बलात्कार किया जा रहा है। हालात काफी बुरे हैं। पीएम हसीना को देश में शरण लेनी पड़ रही है। जहां-जहां कट्टरवादियों की जनसंख्या बढ़ रही है हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है।"

बता दें कि साध्वी 2013 नगला मदोड महापंचायत मामले में सुनवाई के लिए पहुंची थी। जहां उनके खिलाफ मुकदमा चल रहा है। उन्होंने कहा-"कोर्ट के आदेश का पालन करना मेरा कर्तव्य है"

Latest Videos

नेमप्लेट मुद्दे पर साध्वी प्राची का बयान

ये पहली बार नहीं है, जब साध्वी प्राची ने खुलेआम धर्म संबंधित बयान दिया है। इससे पहले उन्होंने नेमप्लेट मुद्दे पर ही अपनी बात रखी थी। उन्होंने यहां तक कह दिया था कि दूसरे समुदाय के लोग हिंदुओं के नाम से ढाबे, होटल, रेस्टोरेंट चला सकते हैं। लेकिन अपना नाम नहीं लिख सकते। अगर उन्हें ऐसा ही करना है तो वो हिंदू धर्म अपना ले। हम उनका स्वागत करेंगे। बता दें कि यूपी सरकार ने सावन के पवित्र महीने में पूरे राज्य में कांवड़ यात्रा के दौरान रास्ते में मौजूद दुकानों के मालिकों को नेम प्लेट रखने का निर्देश जारी किया था। इसको लेकर कई विपक्षी नेताओं ने सवाल भी खड़े किए थे और योगी आदित्यानाथ पर निशाना भी साधा था। हालांकि, बाद में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश पर रोक लगा दिया।

ये भी पढ़ें: Waqf Board को लेकर जानिए जरूरी फैक्ट, यहां 2 तरह की होती हैं प्रॉपर्टीज

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts