बरेली: बुलेट के लिए मां का हत्यारा बन गया बेटा, घर की रसोई में पड़ा मिला था महिला का शव

Published : Feb 06, 2023, 04:49 PM IST
Bareilly

सार

यूपी के बरेली में बेटे ने मां के सिर पर सरिया से प्रहार कर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट लिखवाई थी। वहीं पुलिस जांच में मामला खुलने के बाद आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बरेली: यूपी के बरेली जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जिस बेटे को गोद लेकर उसे पाला पोसा और फिर बड़े होने पर उसका निकाह करवा कर परिवार बसाया। उसी बेटे ने अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी। बरेली पुलिस ने सोमवार को फरीदा बेगम हत्याकांड का खुलासा कर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि कोहाड़ापीर में बुजुर्ग 70 वर्षीय फरीदा बेगम का शव 17 जनवरी को रसोई में पड़ा मिला था। फरीदा की हत्या उनके सिर पर किसी वजनदार चीज को मारकर की गई थी। जिससे कि मृतका के शरीर की हड्डी कई जगह से टूट गई थी। मृतक फरीदा इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ नफीस की रिश्तेदार थीं।

आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

फरीदा के दत्तक बेटे अफसय उर्फ लकी खान ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था। जब पुलिस ने मामले की जांच की तो मामला परत दर परत खुलता चला गया। एसपी सिटी राहुल भाटी और सीओ सिटी श्वेता यादव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि फरीदा की हत्या उनके दत्तक बेटे लकी खान ने की है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस पड़ताल में घर में लूटपाट के साक्ष्य न मिलने पर शक की सुई किसी करीबी पर घूम रही थी। वहीं पुलिस को पता चला कि मृतका की किसी से रंजिश भी नहीं थी। लकी से मामले की सख्ती से पूछताछ किए जाने पर उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि वह मां से बुलेट खरीदने के लिए रुपए मांग रहा था।

मृतका के नाम पर थी संपत्ति

फरीदा द्वारा रुपए दिए जाने से इंकार करने पर आरोपी ने गुस्से में किचन में रखी सरिया को उनके सिर पर मारकर उनकी हत्याकर दी। इसके बाद वह मौके से भाग गया। वहीं दोबारा आने पर उसने पुलिस को मामले की सूचना दी थी। पुलिस ने बताया कि अफसय उर्फ लकी के पिता मोइन खान का निधन हो चुका है। वहीं असफय शादी के बाद से पत्नी को लेकर मां से अलग रह रहा था। कोहाड़ापीर के पुराने घर में नीचे दुकानें हैं और ऊपर फरीदा अकेले रहती थीं। फरीदा के कोई संतान न होने पर उन्होंने अफसय को गोद लिया था। बताया गया है कि फरीदा हृदय रोगी थीं। वहीं अफसय मां के लिए सुबह के नाश्ते के अलावा दोपहर और शाम का खाना लेकर आता था। मृतक फरीदा के नाम काफी संपत्ति है।

कॉलेज की छुट्टी होते ही आपस में भिड़ी छात्राएं, एक दूसरे के बाल पकड़कर बरसाएं थप्पड़

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कबड्डी प्रतियोगिता 2025: UP चैम्पियन-पूर्वोत्तर रेलवे उपविजेता, CM योगी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया
योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक