कानपुर: प्रेमिका की हत्या के बाद बाथरूम में नहाने चला गया हत्यारा, वापस आकर बेटे को भी फांसी से लटकाया

Published : Feb 06, 2023, 02:34 PM IST
Kanpur DOuble murder

सार

यूपी के कानपुर में प्रेमिका की हत्या की वारदात के बाद आरोपी ने उसके बेटे को भी दर्दनाक मौत दी। आरोपी ने बताया कि महिला उसके प्रेम संबंधों ने रोड़ा बन रही थी। इसी के चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया।

कानपुर: जलालाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एएनएम सीमा दिवाकर उसके 12 साल के बेटे आदित्य की नृशंस हत्या का मामला सामने आया है। यह घटना रविवार की सुबह बिल्हौर के बलरामनगर से सामने आई। यहां किराए के मकान में रह रही महिला का शव उसके कमरे में चारपाई पर पड़ा था। महिला के बेटे का शव फांसी के फंदे से लटक रहा था। महिला 8 साल से अपने पति से अलग रह रही थी।

प्रेमिका लगातार बना रही थी शादी का दबाव

महिला और उसके बेटे की हत्या की इस वारदात को उसके प्रेमी ने अंजाम दिया है। दरअसल महिला का प्रेम प्रसंग रसूलाबाद के पलिया बांस खेड़ा गांव के रहने वाले नरेंद्र यादव के साथ चल रहा था। नरेंद्र ने खुद हत्या की वारदात को कबूल करते हुए बताया कि सीमा दूसरी महिलाओं के साथ उसके प्रेम संबंध में बाधा बन रही थी। इसी के साथ उस पर शादी के लिए दबाव बनाया जा रहा था। इसी के चलते उसने विवाद के बाद सीमा की हत्या की और फिर बेटे को भी लटका दिया। मामले में महिला के पति मनोज दिवाकर की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बेटे को रोता देख आरोपी ने उसे भी उतारा मौत के घाट

इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी नरेंद्र ने दरिंदगी की सभी हदों को पार किया उसने विवाद के बाद प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या कर दी और उसके बाद बेटे को मौत के घाट उतारा। आरोपी ने बताया की बेटा मां का शव देखकर रो रहा था। इसी बीच सीमा की हत्या कर नरेंद्र बेफिक्र होकर सुबह नहाने चला गया। जब वह वापस आया तो उसने देखा कि आदित्य फिर रो रहा है और बार-बार कह रहा है कि उसने (नरेंद्र ने) उसकी मां को मार दिया। इतना सुनते ही नरेंद्र का पारा चढ़ गया और उसने दुपट्टे से आदित्य का गला घोंटकर उसे फंदे से लटका दिया।

 

आरोपी के कई महिलाओं के साथ थे संबंध

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पकड़े जाने के बाद कई बार अपना बयान बदला। हालांकि काफी देर बाद उसने इस घटना को स्वीकार कर पुलिस को पूरा सच बताया। आरोपी ने कहा कि वह ढाई साल से सीमा के साथ लिव-इन में रह रहा था। इस बीच उसके गांव में कई और महिलाओं के साथ भी संबंध हो गए थे। इसी के चलते वह सीमा के पास कम जाता था। घटना वाले दिन वह सीमा के पास पहुंचा और किसी विवाद के बाद उसने इस वारदात को अंजाम दिया।

सप्ताहभर पहले खाई कसम निभाता इंद्रबहादुर तो बच जाती 4 जिंदगियां, कर्ज में मिट गया पूरा परिवार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ