वाराणसी में बीच सड़क पर गड्ढे में लेट गए पूर्व पार्षद, कहा- अब हो गई है लापरवाही की हद

Published : Feb 06, 2023, 12:52 PM IST
varanasi news

सार

यूपी के वाराणसी में पूर्व पार्षद ने अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया। वह सड़क पर बह रहे पानी से हुए गड्ढे में लेट गए। इस दौरान उन्होंने अपने हाथ में एक पोस्टर भी लिया हुआ था।

वाराणसी: नई सड़क पर लिकेज के चलते बहते पानी के बीच पूर्व पार्षद ने अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया। दरअसल पानी बहने के चलते यहां सड़क पर कई जगह गड्ढे हो गए थे। इसके विरोध में पूर्व पार्षद शाहिद अली सोमवार को वहां पहुंचकर पानी में ही लेट गए। उन्होंने इस दौरान हाथ में एक पोस्टर भी लिया हुआ था। पोस्टर पर लिखा था कि, देखो जल संस्थान की लापरवाही, सात दिन से पानी बह रहा है।

कई शिकायतों के बाद भी नहीं हुई मरम्मत

पूर्व पार्षद शाहिद अली के द्वारा बताया गया कि पेयजल लाइन के लीक होने की शिकायत कई बार की जा चुकी है। हालांकि इसको लेकर कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है और लगातार पानी बह रहा है। इसी के चलते बेनिया, नई सड़क से लगड़ा हाफिज मस्जिद तक सड़क पर फिसलन भी हो गई है। कई बार इसको लेकर जल संस्थान में शिकायत भी की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। लीकेज के चलते स्थानीय लोगों में भी आक्रोश है और वह पूर्व पार्षद के पास जाकर बार-बार शिकायत भी कर रहे हैं। इसी के चलते उन्होंने सड़क पर इस तरह से लेटकर प्रदर्शन किया।

लोगों ने कहा- किया जाएगा विरोध प्रदर्शन

स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहां रोजाना सैकड़ों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। इसी के साथ लगातार पानी बहने के चलते यहां सड़क भी खराब हो रही है। इस मामले को लेकर विभागीय अधिकारियों से शिकायत की गई है लेकिन उसके बाद भी उदासीन रवैये के चलते इसे ठीक नहीं किया गया। लोगों का आरोप है कि गर्मी के दिनों में वैसे भी जल संकट रहता है ऐसे में वह इस तरह से रोजाना सैकड़ों लीटर पानी की बर्बादी को नहीं देख सकते हैं। उनका कहना है कि पूर्व पार्षद की ओर से उठाए गए इस कदम के बाद भी यदि जिम्मेदार इस समस्या का निस्तारण नहीं करवाते हैं तो वह कार्यालय पर जाकर प्रदर्शन करेंगे।

मथुरा शाही मस्जिद ईदगाह में हो रही थी बिजली चोरी, जांच के लिए पहुंची टीम ने वसूला जुर्माना, केस भी दर्ज

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बच्चों की जान बेचकर खड़े किए महल! नकली कफ सिरप माफिया की करोड़ों की दुनिया
कौन है ऋषि अगस्त्य? क्यों तमिल भाषा का माना जाता जनक, काशी से क्या है कनेक्शन