सार
मथुरा शाही ईदगाह मस्जिद में बिजली चोरी की शिकायत के बाद टीम जांच के लिए पहुंची। इस दौरान जुर्माने के साथ ही एफआईआर भी दर्ज करवाई गई। बताया गया कि ईदगाह में चार किलोवाट का लोड था।
मथुरा: शाही ईदगाह में बिना कनेक्शन के बिजली चोरी करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद डिप्टी कलेक्टर की अगुवाई में टीम परिसर में जांच करने के लिए भी पहुंची। यहां बिना कनेक्शन के ही मुख्य लाइन से कटिया के जरिए बिजली चोरी की जा रही थी। विभाग की ओर से एसडीओ ने इस मामले में ईदगाह कमेटी के सचिव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया जा रहा है कि ईदगाह में चार किलोवाट का लोड था।
शमन शुल्क के साथ वसूला गया जुर्माना
शिकायत और जांच के बाद ईदगाह कमेटी से 2.92 लाख रुपए वसूल किए गए। इसमे से 2.52 लाख रुपए जुर्माना था और 40 हजार रुपए शमन शुल्क। बताया गया कि ईदगाह परिसर में 32 मुस्लिम परिवार रह रहे हैं। गौरतलब है कि शादी मस्जिद ईदगाह में बिजली चोरी का मामला बीते दिनों खासा चर्चाओं में रहा। श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही मस्जिद ईदगाह मामले में वादी श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आशुतोष पांडेय ने इस मामले को लेकर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से शिकायत भी की थी। शिकायत में बताया गया था कि ईदगाह के पास बिजली का कोई कनेक्शन नहीं है। हालांकि यहां रह रहे लोगों के पास में बिजली का कनेक्शन है। बावजूद इसके ईदगाह में मुख्य लाइन से कटिया डालकर बिजली जलाई जा रही है।
उतारा गया बिजली का केबल, शासन को भेजी रिपोर्ट
इस मामले में ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर जांच की गई। शनिवार को यहां डिप्टी कलेक्टर नीतू वर्मा की अगुवाई में सीओ कृष्ण जन्मस्थान नेत्रपाल सिंह और नीलेश मिश्रा, थाना प्रभारी गोविंद नगर ललित भाटी, डीग गेट चौकी पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारी पहुंचे। जांच में यहां बिजली का कनेक्शन नहीं पाया गयाय। हालांकि खंभे से सीधे लाइन खींच दी गई थी। इसके बाद बिजली चोरी को लेकर रिपोर्ट दर्ज की गई। मौके से बिजली का केबिल भी उतार लिया गया। मामले में शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है।