मथुरा शाही मस्जिद ईदगाह में हो रही थी बिजली चोरी, जांच के लिए पहुंची टीम ने वसूला जुर्माना, केस भी दर्ज

Published : Feb 06, 2023, 12:20 PM IST
Mathura Shahi Masjid Idgah

सार

मथुरा शाही ईदगाह मस्जिद में बिजली चोरी की शिकायत के बाद टीम जांच के लिए पहुंची। इस दौरान जुर्माने के साथ ही एफआईआर भी दर्ज करवाई गई। बताया गया कि ईदगाह में चार किलोवाट का लोड था।

मथुरा: शाही ईदगाह में बिना कनेक्शन के बिजली चोरी करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद डिप्टी कलेक्टर की अगुवाई में टीम परिसर में जांच करने के लिए भी पहुंची। यहां बिना कनेक्शन के ही मुख्य लाइन से कटिया के जरिए बिजली चोरी की जा रही थी। विभाग की ओर से एसडीओ ने इस मामले में ईदगाह कमेटी के सचिव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया जा रहा है कि ईदगाह में चार किलोवाट का लोड था।

शमन शुल्क के साथ वसूला गया जुर्माना

शिकायत और जांच के बाद ईदगाह कमेटी से 2.92 लाख रुपए वसूल किए गए। इसमे से 2.52 लाख रुपए जुर्माना था और 40 हजार रुपए शमन शुल्क। बताया गया कि ईदगाह परिसर में 32 मुस्लिम परिवार रह रहे हैं। गौरतलब है कि शादी मस्जिद ईदगाह में बिजली चोरी का मामला बीते दिनों खासा चर्चाओं में रहा। श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही मस्जिद ईदगाह मामले में वादी श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आशुतोष पांडेय ने इस मामले को लेकर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से शिकायत भी की थी। शिकायत में बताया गया था कि ईदगाह के पास बिजली का कोई कनेक्शन नहीं है। हालांकि यहां रह रहे लोगों के पास में बिजली का कनेक्शन है। बावजूद इसके ईदगाह में मुख्य लाइन से कटिया डालकर बिजली जलाई जा रही है।

उतारा गया बिजली का केबल, शासन को भेजी रिपोर्ट

इस मामले में ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर जांच की गई। शनिवार को यहां डिप्टी कलेक्टर नीतू वर्मा की अगुवाई में सीओ कृष्ण जन्मस्थान नेत्रपाल सिंह और नीलेश मिश्रा, थाना प्रभारी गोविंद नगर ललित भाटी, डीग गेट चौकी पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारी पहुंचे। जांच में यहां बिजली का कनेक्शन नहीं पाया गयाय। हालांकि खंभे से सीधे लाइन खींच दी गई थी। इसके बाद बिजली चोरी को लेकर रिपोर्ट दर्ज की गई। मौके से बिजली का केबिल भी उतार लिया गया। मामले में शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है।

नवजात को बेचकर खरीदी साइकिल और मोबाइल, मां ने कहा- नहीं कर पाएंगे पालन पोषण, हमें बच्चा नहीं बाकी पैसा चाहिए

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ