उत्तर प्रदेश के बरेली में एक मुस्लिम लड़के की प्रेम कहानी चर्चा का विषय बनी हुई है। शबाना नामक युवती ने अपने प्रेमी अरविंद से हिंदू-रीति रिवाज के हिसाब से प्रेम विवाह कर लिया। यही नहीं, शबाना ने मर्जी से धर्म बदलकर अपना नाम शिवानी रख लिया है।
बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में एक मुस्लिम लड़के की प्रेम कहानी चर्चा का विषय बनी हुई है। शबाना नामक युवती ने अपने प्रेमी अरविंद से हिंदू-रीति रिवाज के हिसाब से प्रेम विवाह कर लिया। यही नहीं, शबाना ने मर्जी से धर्म बदलकर अपना नाम शिवानी रख लिया है।
बरेली की शबाना और अरविंद की अनूठी लव मैरिज
ये हैं बरेली के फरीदपुर की रहने वाली शबाना, जिन्होंने अपना धर्म परिवर्तन करने के बाद प्रेमी अरविंद से विवाह कर लिया। शहर के एक आश्रम में आचार्य ने हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार कपल का विवाह कराया है। खुद को भगवान शिव का भक्त कहने वालीं शबाना ने प्रेम विवाह करने के बाद अपना नाम बदलकर शिवानी रख लिया है।
शबाना उर्फ शिवानी के मुताबिक, उसके माता-पिता का निधन हो चुका है। परिवार में उसके भाई हैं। शबाना की मुलाकात सालभर पहले अरविंद से हुई थी। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। फिर दोस्ती प्यार में बदल गई।
शबाना ने कहा कि जब उनके प्रेम की खबर भाइयों को पता चली, तो वे नाराज हुए और उसके घर से निकलने पर पाबंदी लगा दी। हालांकि शबाना ने कहा कि वो मौका पाकर अरविंद से बात कर लेती थी। एक दिन दोनों ने घर छोड़ने का फैसला किया।
मुस्लिम समाज की हलाला और तीन तलाक कुप्रथाओं को बताया खराब
एक अक्टूबर को शबाना और अरविंद बरेली के एक आश्रम पहुंचे थे। यहां कपल ने आचार्य के सामने विवाह करने की इच्छा जताई। कपल ने अपने बालिग होने का प्रमाण पत्र भी दिखाया। इसके बाद आचार्य ने हिंदू रीति-रिवाज से कपल का विवाह कराया।
शबाना खुद को भगवान शिव का बड़ा भक्त बताती हैं। शबाना ने बताया कि वो मंदिर जाकर पूजा-पाठ करती हैं। इसका पता चलने पर भाइयों ने उन्हें बहुत डांटा था। शबाना ने कहा कि उन्होंने अपनी मर्जी से शादी की है। धर्म परिवर्तन का उन पर कोई दबाव नहीं था। शबाना ने मुस्लिम समाज की तीन तलाक और हलाला कुप्रथा को खराब बताया।
यह भी पढ़ें
कौन है अलीगढ़ की बसंती, जिसे आतंकवादी शाहनवाज आलम ने Love Jihad का शिकार बनाया था?
देवरिया हत्याकांड:भागवत कथा ने बचा ली बड़े भाई की जान, पूरे परिवार की रौंगटे खड़े करने वाली कहानी