- Home
- States
- Uttar Pradesh
- कौन है अलीगढ़ की बसंती, जिसे आतंकवादी शाहनवाज आलम ने Love Jihad का शिकार बनाया था?
कौन है अलीगढ़ की बसंती, जिसे आतंकवादी शाहनवाज आलम ने Love Jihad का शिकार बनाया था?
- FB
- TW
- Linkdin
नई दिल्ली. दिल्ली के जैतपुर से 1 अक्टूबर को पकड़ा गए ₹3 लाख का इनामी आतंकवादी मोहम्मद शाहनवाज आलम ने पूछताछ में कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। इसने अलीगढ़ में एक हिंदू लड़की बसंती उर्फ मरियम को लव जिहाद में फंसाया था। शाहनवाज झारखंड का रहने वाला है। उसने बेंगलुरु से केमिकल इंजीनियरिंग की है। शाहनाज के पिता उर्दू मिडिल स्कूल में हेडमास्टर की पोस्ट से रिटायर्ड हुए हैं।
शाहनवाज ने 2022 में अलीगढ़ की बसंती पटेल उर्फ मरियम का ब्रेन वॉश करके लव मैरिज की थी। बसंती का धर्म परिवर्तन कराया था। जांच एजेंसियों का मानना है कि मरियम भी शाहनवाज के नापाक मंसूबों में शामिल हो सकती है।
शाहनवाज की निशानदेही पर लखनऊ से रिजवान और मुरादाबाद से अरशद दबोचा गया। इन्होंने राम मंदिर सहित 18 जगहों की रेकी थी इन तीनों पर नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने ₹3 लाख का इनामी रखा था।
शाहनवाज उर्फ शैली झारखंड के हजारीबाग जिले के पेलावल इलाके का रहने वाला है। शाहनवाज आमजनों के बीच सीधा-सरल इंसान बनकर रहता था।
ये तीनों आतंकवादी पाकिस्तान के अपने आकाओं से इंटरनेट कॉलिंग या चैट एप्लिकेशन के जरिये टच में थे। ये लोग अक्षरधाम मंदिर पर हमले के मास्टरमाइंड भगोड़े फरतुल्लाह गौरी और उसके दामाद शाहिद फैसल के संपर्क में थे।
यह भी पढ़ें-राम मंदिर को लेकर इस्लामिक आतंकवादियों ने रची थी ये साजिश
शाहनवाज की बहन भी फरार है। पुलिस उसकी भूमिका की भी जांच कर रही है। पुलिस यह भी पता कर रही है कि बसंती को शाहनवाज ने कैसे फांसा था।