
यूपी के बरेली में हाल ही में हुई हिंसा के बाद प्रशासन ने अब कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात है और इसी बीच नगर निगम ने मौलाना तौकीर रजा के करीबी पर बुलडोजर कार्रवाई की है।
हिंसा के आरोपियों पर प्रशासन की सख्ती जारी है। नगर निगम का बुलडोजर पार्षद ओमान रजा के अवैध चार्जिंग स्टेशन पर चला। बताया जा रहा है कि यह चार्जिंग स्टेशन नगर निगम की जमीन पर कब्जा कर बनाया गया था, जहां कई ई-रिक्शा खड़े रहते थे। कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल, आरआरएफ की टीम, दमकल की गाड़ियां और ड्रोन निगरानी मौजूद रही।
प्रशासन ने हाल ही में मौलाना तौकीर रजा और उनके करीबी नदीम खान की गिरफ्तारी की है। इसके अलावा ‘हमसफर पैलेस’ रिजॉर्ट को भी सील कर दिया गया है, जिसे बेनामी संपत्ति बताया जा रहा है। बीते दिन तौकीर रजा की मार्केट पर भी कार्रवाई हुई थी।
यह भी पढ़ें: झांसी का युवक ऐसा स्टंट करके वायरल, देख कर आप भी रह जाएंगे दंग!
इससे पहले तौकीर रजा के एक और करीबी मोहसिन रजा के आवास पर बुलडोजर कार्रवाई की कोशिश हुई, लेकिन कोर्ट के स्टे ऑर्डर के चलते टीम को रुकना पड़ा। हालांकि, मोहसिन के घर के सामने बने नाले पर अवैध चार्जिंग स्टेशन को तोड़ दिया गया।
बरेली हिंसा की जांच में अब तक 62 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें हिंसा के मास्टरमाइंड बताए जा रहे मौलाना तौकीर रजा, डॉ. नफीस और नदीम भी शामिल हैं। पुलिस ने अब उनके करीबियों की करोड़ों रुपये की संपत्तियां जब्त करना शुरू कर दिया है और प्रशासन तौकीर की बेनामी संपत्तियों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी में है।
यह भी पढ़ें: यूपी के 50 जिलों में मौसम का अचानक पलटाव, क्या भीगते हुए देखना पड़ेगा दशहरे का मेला?
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।