
उत्तर प्रदेश में मॉनसून अब विदाई की ओर है, लेकिन जाने से पहले मौसम में बड़ा बदलाव आने वाला है। बीते दिनों की गर्मी और उमस के बाद राज्य के अधिकांश हिस्सों को राहत मिलने का मौका है। मौसम विभाग ने तेज हवाओं, गरज-चमक और हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है, जो 30 सितंबर से प्रभावी होगा।
मौसम विभाग के अनुसार, 30 सितंबर को उत्तर प्रदेश के 50 से अधिक जिलों में मौसम अचानक बदल जाएगा। तेज हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी, साथ ही मॉनसूनी बारिश की संभावना भी प्रबल है। यह बदलाव उमस और गर्मी से राहत दिलाएगा, परंतु कुछ निचले इलाकों में जल जमाव की स्थिति बन सकती है।
मौसम विभाग ने विशेष रूप से मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और तेज हवाओं के चलते सतर्क रहने को कहा है। लोगों को जरुरी सावधानी बरतने और खुले इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी गई है।
यह भी पढ़ें: झांसी का युवक ऐसा स्टंट करके वायरल, देख कर आप भी रह जाएंगे दंग!
50 से अधिक प्रभावित जिलों में पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश के सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ समेत प्रमुख जिले हैं। बुंदेलखंड के चित्रकूट, झांसी, महोबा और आसपास के जिले भी प्रभावित होंगे। पश्चिमी यूपी के आगरा, मथुरा, एलआईगढ़, और तराई क्षेत्र के गोरखपुर, बरेली, शाहजहांपुर आदि जिलों में भी बारिश और तेज हवाओं की संभावना है।
मौसम के इस बदलाव से कई दिनों से जारी गर्मी और उमस में राहत मिलेगी, लेकिन साथ ही निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है। इसलिए प्रशासन और जनता दोनों को सावधानी बनाकर रखने की जरूरत है। उत्तर प्रदेश के इस मौसम बदलाव की खबर लोगों के लिए आवश्यक है ताकि वे मौसम के अनुसार अपनी तैयारी कर सकें और संभावित नुकसान से बचे रहें।
यह भी पढ़ें: 30 सितंबर से यूपी में बरसेंगे बादल, देखें आपके इलाके में बारिश होगी या नहीं!
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।