झांसी के मोंठ-समथर मार्ग पर एक बॉडी बिल्डर युवक प्रदीप ने अपनी बाइक कंधे पर उठाकर रेलवे क्रॉसिंग पार कर दिलेरी का ऐसा उदाहरण दिखाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस खतरनाक स्टंट ने लोगों को हैरान कर दिया।

उत्तर प्रदेश के झांसी से एक ऐसा हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने हर दर्शक को दंग कर दिया है। मोंठ-समथर मार्ग की रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक बंद मिला, लेकिन समथर गांव के प्रदीप नाम के बॉडी बिल्डर युवक ने अपनी ताकत का ऐसा जलवा दिखाया कि लोग देखते रह गए। उसने अपनी बजाज प्लेटिना बाइक कंधे पर उठाकर रेलवे क्रॉसिंग पार कर ली। यह स्टंट देखकर हर कोई चकित रह गया।

ताकत का ऐसा जलवा दिखाया कि सब हो गए दंग रहकर देखने वाले

जब फाटक बंद मिला, तब प्रदीप ने इंतजार करने की बजाय अपनी बाइक कंधे पर उठा ली और सीधे पटरी पार कर गया। यह दृश्य देखते ही बनता था, जिसने आसपास खड़े लोगों के होश उड़ा दिए। प्रदीप का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Scroll to load tweet…

प्रदीप ने यह खतरनाक स्टंट मोंठ-समथर मार्ग पर किया, जहां फाटक बंद होने पर बाइक को कंधे पर उठाकर पार करना जोखिम भरा था। पर उसने अपनी हिम्मत दिखाई और बाइक लेकर रेलवे फाटक को पार कर दिया। यह कोई आम युवक नहीं, बल्कि समथर गांव का फैमस बॉडी बिल्डर है।

यह भी पढ़ें: प्यार के लिए सबकुछ छोड़ा… धर्म बदला, नाम बदला और रचा लिया विवाह, फलक बनी पलक

वायरल वीडियो पर नेटिजन्स ने दी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं, कुछ बोले बाहुबली

वीडियो लगभग 58 सेकंड का है, जिसमें प्रदीप काले कपड़ों में दिख रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ उसे 'बाहुबली' की संज्ञा दे रहे हैं, तो कुछ खतरनाक और पागलपन भरा स्टंट कह रहे हैं। इस वीडियो ने युवाओं में नया उत्साह और विवाद दोनों खड़ा कर दिया है।

झांसी में इस तरह के पहले भी कई खतरनाक बाइक स्टंट हो चुके हैं वायरल

जून 2025 में भी झांसी में एक युवक ने बाइक चलाते हुए खतरनाक स्टंट किया था, जिसका वीडियो वायरल हुआ था। उस घटना पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए बाइक जब्त की थी और युवक को गिरफ्तार किया था। इसके बाद युवक ने पुलिस हिरासत में माफी भी मांगी थी।

जानलेवा स्टंट से बचाने के लिए पुलिस और प्रशासन को बढ़ानी होगी सावधानी

इस तरह के खतरनाक स्टंट न केवल युवाओं के लिए बल्कि राहगीरों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकते हैं। ऐसे में प्रशासन और पुलिस विभाग की जिम्मेदारी बनती है कि वे इस प्रकार की जोखिम भरी हरकतों को रोकने के लिए सख्ती दिखाएं और जागरूकता अभियान चलाएं।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने बताया कैसे पंच प्रण युवाओं के मन में विकसित भारत की भावना जगाएंगे