मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 17वें जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के पंच प्रण पर जोर दिया। सीएम ने युवाओं को एकता, विकास और विकसित भारत की आधारशिला बनाने के लिए प्रेरित किया।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित 17वें जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंच प्रण को विकसित भारत की आधारशिला बताया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और उड़ीसा से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती और संविधान अमृत महोत्सव वर्ष के मौके पर यह आयोजन और भी खास रहा।

कार्यक्रम में युवाओं से सीधा संवाद

सीएम योगी ने युवाओं से संवाद करते हुए कहा कि भारत की विविधता ही उसकी ताकत है। उन्होंने कहा कि “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” अभियान केवल सांस्कृतिक आदान-प्रदान का मंच नहीं है, बल्कि यह पूरे देश की एकता और अखंडता को सशक्त करने का अवसर भी है। मुख्यमंत्री ने प्रतिभागियों को शारदीय नवरात्र और विजयादशमी की शुभकामनाएं भी दीं।

यह भी पढ़ें: UP International Trade Show 2025: 5.07 लाख विज़िटर, ₹11,200 करोड़ की पूछताछ और 2,400+ MoU के साथ सफल समापन

बिरसा मुंडा की जयंती और संविधान अमृत महोत्सव को विशेष महत्व

सीएम योगी ने भगवान बिरसा मुंडा के योगदान को याद करते हुए कहा कि जब भारत गुलामी की बेड़ियों से जकड़ा था, तब बिरसा मुंडा ने देशवासियों के भीतर आजादी का भाव जगाया। उन्होंने कहा कि यह वर्ष विशेष है क्योंकि यह बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती और संविधान अमृत महोत्सव दोनों का संगम है।

प्रधानमंत्री मोदी का विकसित भारत का विज़न

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के सामने विकसित भारत का बड़ा विज़न रखा है। भारत तभी विकसित होगा जब हर नागरिक अपने भीतर विकास का संकल्प ले और इसे जीवन का मंत्र बनाए। सीएम ने स्पष्ट कहा कि देश का विकास तभी संभव है जब गांव और आदिवासी क्षेत्र भी मुख्यधारा से जुड़ें और तरक्की करें।

पंच प्रण: विकसित भारत की नींव

सीएम योगी ने युवाओं को पंच प्रण के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि—

  • हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत पर गर्व करना चाहिए।
  • गुलामी की मानसिकता को त्यागना होगा।
  • सेना, अर्धसेना और पुलिस बल के प्रति सम्मान का भाव रखना चाहिए।
  • सामाजिक एकता यानी ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ को हर दिल में जगह देनी होगी।
  • हर नागरिक को अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करना होगा।

सीएम ने कहा कि यही पंच प्रण आने वाले भारत की मजबूत नींव होंगे और 140 करोड़ भारतवासियों की आशाओं और आकांक्षाओं के अनुरूप विकसित भारत का निर्माण करेंगे।

युवाओं को कराएंगे अयोध्या का भ्रमण

सीएम योगी ने युवाओं से कहा कि विकास को केवल सुनने-समझने से नहीं, बल्कि देखने से भी अनुभव किया जा सकता है। उन्होंने युवा कल्याण विभाग को निर्देश दिया कि प्रतिभागियों को अयोध्या का भ्रमण कराया जाए। सीएम ने कहा कि राम मंदिर के निर्माण के बाद अयोध्या ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है और यह बदलाव युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत होगा।

यह भी पढ़ें: आपकी राय से बदलेगा यूपी का भविष्य, 14 लाख से ज्यादा लोगों ने दिया फीडबैक