एक बल्ब और पंखा चलाते थे, बिजली बिल देखकर उड़ गए होश! बिगड़ गई तबियत

Published : Feb 04, 2025, 02:25 PM IST
Basti Bijli Vibhag 7 33 Crore Electricity Bill Man Complaint

सार

बस्ती में एक गरीब परिवार को 7.33 करोड़ का बिजली बिल मिला, जिससे परिवार की हालत खराब हो गई। केवल एक किलोवाट कनेक्शन वाले परिवार के लिए इतना बड़ा बिल कैसे आया, यह जांच का विषय है।

Basti News : यूपी के बस्ती जिले में बिजली विभाग द्वारा एक गरीब व्यक्ति को 7.33 करोड़ रुपये का बिजली बिल थमाने का मामला सामने आया है। बिजली का यह बिल देखकर मोलहु नामक व्यक्ति का दिल की धड़कने बढ़ गई और उसकी हालत खराब हो गई। उसने कहा कि इतने बड़े बिल को चुकाना तो दूर, अपनी पूरी संपत्ति बेचने के बाद भी वह यह रकम जमा नहीं कर पाएंगे।

मोलहु ने 2014 में एक किलोवॉट का बिजली कनेक्शन लिया था, लेकिन दिसंबर 2024 में उन्हें 75 हजार रुपये का बकाया बिल आया। एक महीने बाद जब उनका अगला बिल आया, तो उनकी आँखों का पारा चढ़ गया। उनका नया बिल था 7 करोड़ 33 लाख रुपये। यह देखकर मोलहु को हार्ट अटैक आने की नौबत आ गई।

यह भी पढ़ें : LUCKNOW-KANPUR की मिट जाएगी दूरियां! शुरू होगी ये High Speed Train

बिजली का बिल देखकर मोलहु की हालत हुई खराब

मोलहु के बेटे ने बताया कि जब गांव में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने चेकिंग की तो उन्होंने मोलहु के रजिस्टर्ड नंबर से बिजली का बिल चेक किया। उस वक्त उन्हें बताया गया कि उनका बकाया बिल 7.33 करोड़ रुपये है, और उन्हें इसे तुरंत जमा करने के लिए कहा गया।

मोलहु ने बताया“हमारी पूरी प्रॉपर्टी बेचने के बाद भी हम यह बिल नहीं चुका सकते,”। उन्होंने यह भी कहा कि इस भारी भरकम बिल की वजह से उनकी मां की तबियत भी खराब हो गई।

बिजली विभाग की लापरवाही पर मोलहु ने की शिकायत

मोलहु और उनके बेटे ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके घर में केवल एक किलोवॉट का कनेक्शन है, और वे केवल पंखा और बल्ब चलाते हैं, तो 7 करोड़ का बिल आना कैसे संभव है? लेकिन उनकी किसी ने भी मदद नहीं की और उनका हाल बेहाल हो गया।

अधीक्षण अभियंता ने किया संज्ञान, जल्द होगी जांच

इस मामले पर अधीक्षण अभियंता ने कहा कि इस मामले का संज्ञान लिया गया है और हरैया के एक्सईएन को सूचना दी गई है। जल्द ही इस गलत बिल को ठीक कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : महाकुंभ की भगदड़ साजिश तो नहीं? मेला पार्किंग में लावारिश गाड़ियां मिलने से हड़कंप!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर