बस्ती में नाबालिग की मौत तक हैवान करते रहे गैंगरेप, बहुत शॉकिंग है ये स्टोरी

Published : Jun 08, 2023, 04:21 PM IST
basti crime news minor girl molested by three young man till death

सार

बस्ती जिले के गौर इलाके में 14 साल की नाबालिग लड़की से हैवान तब तक गैंग रेप करते रहें। जब तक उसकी मौत नहीं हो गई और लहूलुहान शव फेंक कर फरार हो गए। वारदात के बाद बवाल मच गया। पुलिस ने दरिंदगी में शामिल तीन हैवानों को अरेस्ट कर लिया है।

बस्ती। बस्ती जिले के गौर इलाके में 14 साल की नाबालिग लड़की से हैवान तब तक गैंग रेप करते रहें। जब तक उसकी मौत नहीं हो गई और लहूलुहान शव फेंक कर फरार हो गए। वारदात के बाद बवाल मच गया। पुलिस ने दरिंदगी में शामिल तीन हैवानों को अरेस्ट कर लिया है। गिरफ्तार किए गए दरिंदों में कुंदन सिंह, राजन और मोनू साहनी शामिल हैं।

पीएम रिपोर्ट बयां कर रही ​दरिंदगी की दास्तान

लड़की की पोस्टमार्टम रिपोर्ट हैवानो के दरिंदगी की दास्तान बयां कर रही है। सुनकर आप भी सिहर जाएंगे। बच्ची से हैवान गैंग रेप करते रहे, उधर लड़की की ब्लीडिंग होती रही। पर दरिंदों को जरा सा भी तरस नहीं आया। हवस के पुजारी तीनों दरिंदों के गैंग रेप करने की वजह से किशोरी कोमा में चली गई। दरिंदे उसके बाद भी नहीं रूके और उसे नोचते खसोटते रहे। नतीजतन, किशोरी ने दम तोड़ दिया।

क्या है पूरा मामला?

यह घटना बीते सोमवार शाम करीबन 4 से 5 बजे के बीच की है। किशोरी सब्जी लेने के लिए अपने घर से निकली। पर उसे पता नहीं था कि तीन दरिंदे दांत गड़ाए बैठे हैं। आरोपी कुंदन सिंह के घर के पास लड़की का किडनैप कर लिया गया और उसे आरोपी घर के अंदर ले गए। वहां ले जाकर तीनों दरिंदों ने किशोरी के साथ गैंगरेप किया और उसकी मौत के बाद डेड बॉडी को घर के पीछे फेंककर भाग गए। किशोरी काफी देर बाद भी जब घर नहीं पहुंची तो घर वालों को चिंता हुई। उसी बीच किसी ने कॉल कर परिजनों को किशोरी के बारे में जानकारी दी।

धरने पर बैठ गए थे किशोरी के परिजन

मौके पर पहुंचे परिजनों ने जब किशोरी की डेड बॉडी देखी तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। उनकी बिटिया लहूलुहान हालत में पड़ी थी। आसपास एक घर के दरवाजे और सीढ़ियों पर ब्लड के धब्बे दिखाई दिए। वह घर कुंदन सिंह का था। किशोरी के घर वालों ने इस वारदात की सूचना पुलिस को दी। बहरहाल, किशोर की डेड बॉडी का पोस्टमार्टम हुआ। पर परिजन अंतिम संस्कार के बजाए धरने पर बैठ गए। अधिकारियों के समझाने के बाद धरना समाप्त हुआ। परिजनों की तहरीर पर तीनों दरिंदों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। उनकी धरपकड़ के लिए कई टीमें लगाई गई थीं।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ