भदोही गैस लीक हादसा: CM योगी ने लिया संज्ञान, अधिकारियों को दिए तुरंत कार्रवाई के निर्देश

Published : Nov 25, 2025, 10:15 AM IST
bhadohi gas leak accident cm yogi adityanath action

सार

भदोही की सूर्या कालीन फैक्ट्री में गैस लीक से 3 लोगों की मौत और एक घायल हुआ। CM योगी ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना, घायल के उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की।

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भदोही जिले में फैक्ट्री में हुए हादसे पर गंभीर संज्ञान लिया है। उन्होंने जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों को तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए।

CM योगी ने जताया शोक, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त

मुख्यमंत्री योगी ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।

सूर्या कालीन फैक्ट्री में गैस रिसाव, तीन लोगों की मौत

औराई क्षेत्र स्थित सूर्या कालीन फैक्ट्री में जहरीली गैस लीक होने से बड़ा हादसा हुआ। इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक मैकेनिक गंभीर रूप से घायल है।

गंभीर रूप से घायल कर्मचारी का तत्काल उपचार शुरू

मुख्यमंत्री योगी ने घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचाने और उसके उपचार में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला प्रशासन से घायल की पूरी देखभाल करने और उसके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

UP के बच्चों के लिए खुशखबरी, हर जिले में स्टेडियम, हर ब्लॉक में बनेंगे मिनी स्टेडियम
यूपी के अमेठी में मदरसा टीचर को चाबुक से क्यों पीटा गया-वीडियो वायरल