
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भदोही जिले में फैक्ट्री में हुए हादसे पर गंभीर संज्ञान लिया है। उन्होंने जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों को तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री योगी ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।
औराई क्षेत्र स्थित सूर्या कालीन फैक्ट्री में जहरीली गैस लीक होने से बड़ा हादसा हुआ। इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक मैकेनिक गंभीर रूप से घायल है।
मुख्यमंत्री योगी ने घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचाने और उसके उपचार में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला प्रशासन से घायल की पूरी देखभाल करने और उसके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।