UP : 19 फरवरी को लखनऊ में भूमि पूजन समारोह में शामिल होंगे अंबानी, अडाणी सहित 200 ​उद्योगपति, जानिये क्या है खास

19 फरवरी को उत्तरप्रदेश के लखनऊ में अंबानी, अडाणी जैसे 200 से अधिक उद्योगपति आएंगे। क्योंकि इस दिन यहां योगी सरकार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हुए समझौतों को जमीन पर उतारने के लिए 10 लाख करोड़ के निवेश का भूमि पूजन करने का जा रही है।

लखनऊ. 19 फरवरी को योगी सरकार लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एक भू​मि पूजन कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है। जिसमें करीब 10 लाख करोड़ के 14 हजार एमओयू को शामिल किया जाएगा। इस भूमिपूजन कार्यक्रम में देशभर के 200 से अधिक उद्योगपति शामिल होंगे।

33 लाख करोड़ के एमओयू हुए साइन

Latest Videos

आपको बतादें कि साल 2023 में आयोजित ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में 33 लाख करोड़ रुपए के एमओयू साइन किए गए थे। जो बाद में बढ़कर 38 लाख करोड़ रुपए से अधिक हो गए। इन एमओयू को धरातल पर उतारने के लिए यूपी सरकार ने कमर कस ली है। जिसके तहत 19 फरवरी को आईजीपी लखनऊ में भूमि पूजन किया जाएगा।

इन उद्योगपतियों को दिया न्यौता

यूपी सरकार द्वारा आयोजित इस चौथे भूमि पूजन कार्यक्रम में देशभर के 200 से अधिक बड़े उद्योगपति शामिल होंगे। जिसमें मुकेश अंबानी, गौतम अडाणी, कुमार मंगलम बिड़ला, टाटा संस चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, आईटीसी चैयरमैन संजीव पुरी, लुलु ग्रुप के युसुफ अली, सुनील भारती मित्तल सहित कुल 200 से अधिक उद्योगपति शामिल होंगे। जिसमें यूपी के भी करीब दो दर्जन से अधिक उद्योगपति शामिल होंगे।

विदेशी इन्वेस्टर्स भी होंगे शामिल

यूपी में आयोजित इस भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश नहीं बल्कि विदेशी निवेशकों को भी न्यौता भेजा गया है। जिसमें उम्मीद है कि विदेशी निवेशक ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एमडी जेनियल बर्शर, सैमसंग इंडिया के सीईओ जेबी पार्क, एबी मॉरी के एमडी डगलस एलियॉट, एयर लिक्विड के एमडी बेनेट रीनॉर्ड आदि शामिल हो सकते हैं।

यूपी से शामिल होंगे ये उद्योगपति

19 फरवरी को आयोजित इस भूमि पूजन समारोह में यूपी से भी 20 से अधिक बड़े उद्योगपतियों को निमंत्रण भेजा है। उम्मीद है कि इस समारोह में पीटीसी के चेयरमैन सचिन अग्रवाल, एसएलएमजी बेवेरेजेस विवेक लधानी, राजेश मसाला से राजेश अग्रहरि, इंडिया पेस्टीसाइट्स के विश्वास स्वरूप, पीएनसी इंफ्राटेक से चक्रेश कुमार जैन, मनोज गुप्ता एमकेयू, विजय अग्रवाल स्पर्श इंडस्ट्रीज, रेडिको खेतान से ललित खेतान, केआर पल्प एंड पेपर्स के मधु कुमार अग्रवाल, बीएल एग्रो से घनश्याम खंडेलवाल, रिमझिम इस्पात से योगेश अग्रवाल, गैलेंट के सीपी अग्रवाल, सर्राफ ग्रुप, लोहिया ग्लोबल सहित अन्य कई बड़े उद्योगपति शामिल होंगे।

इन बड़ी कपंनियों के मालिक या उनके प्रतिनिधि होंगे शामिल

यूपी में आयोजित इस भव्य भूमि पूजन समारोह में देश की कई महान हस्तियां शामिल होगी। जिसमें हीरो ग्रुप के चेयरमैन सुनील कांत मुंजाल, पिडीलाइट के एमडी भरत पुरी, द हाउस आफ अभिनंदन लोढ़ा समूह से अभिनंदन लोढ़ा, गोदरेज ग्रुप के पिरोजशॉ गोदरेज, हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन अशोक हिंदुजा, अशोक लीलैंड के धीरज हिंदुजा, बर्जर पेंट्स के एमडी अभिजीत राय, फ्लिकार्ट के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति, कजारिया ग्रुप के एमडी अशोक कजारिया, वॉल्वो इंडिया के एमडी कमल बाली, एलएंडटी के एमडी एसएन सुब्रमण्यम, अल्ट्राटेक सीमेंट से एमडी कैलाश चंद्र, हिन्दुस्तान यूनिलिवर के एमडी रोहित जावा, ओला कैब्स के भावेश अग्रवाल, ओयो से रीतेश अग्रवाल, कोकाकोला इंडिया के एमडी संकेत राय, श्रीसीमेंट के एमडी एचएम बांगुर, डाबर इंडिया से आनंद बर्मन, पेप्सिको से अहमद शेख, रसना, माइक्रोसाफ्ट, वेदांता ग्रुप, विप्रो, हल्दीराम समूह, डीएस ग्रुप और यूफ्लेक्स आदि ग्रुपों के मालिक या इनके प्रतिनिधि शामिल होने की संभावना है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश