
अलीगढ़। अयोध्या में राम मंदिर का भव्य निर्माण हुआ है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अब प्रदेश की जनता की निगाहें ज्ञानवापी और मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर है। हालांकि कोर्ट में इसे लेकर मामला चल रहा है और मंदिरों का सर्वे भी चल रहा है। इसी बीच इतिहासकार प्रो. इरफान हबीब के एक बयान ने हिन्दुओं का उत्साह और बढ़ा दिया है।
औरंगजेब ने गिरवा दिया था मथुरा का मंदिर
इतिहासकार प्रो. इरफान हबीब ने अपने एक बयान में कहा है कि मुगल बादशाह औरंगजेब ने मथुरा के मंदिर को तोड़वा दिया था। उसने ऐसा इसलिए किया था क्योंकि वीर सिंह जुदेव बुंदेला के बेटे ने शाहजहां की नीतियों का विरोध किया था।
मथुरा, काशी में ही नहीं, और भी मंदिर तोड़े
इतिहासकार प्रो. इरफान हबीब ने यह भी कहा कि औरंगजेब ने मथुरा, काशी में ही नहीं और भी कई मंदिरों को तोड़ा है। उन्होंने कहा कि इतिहास के पन्नों में ये बातें दर्ज हैं। इसलिए इसे लेकर कोई विवाद खड़ा करने का मतलब नहीं बनता है। उन्होंने माना कि पहले गलत हुआ है।
फारसी इतिहास में दर्ज है सच्चाई
1670 ईसवी में बुंदेला के बेटे जुझार सिंह ने शाहजहां की नीतियों का विरोध करते हुए झुकने से इनकार कर दिया था। इसपर औरंगजेब ने उसके पिता के बनवाए मथुरा के ऐतिहासिक मंदिर को तोड़वा दिया था और जगह पर मस्जिद बनवा दी थी। यह सत्य फारसी इतिहास में दर्ज है जिससे मुंह नहीं फेरा जा सकता है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।