BHU के 13,650 छात्रों को डिग्री, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहा डॉ. वी.के. सारस्वत का बयान

Published : Dec 12, 2025, 04:02 PM IST
bhu 105th convocation vk saraswat air defense statement

सार

वाराणसी में बीएचयू का 105वां दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ। 13,650 छात्रों को उपाधियां दी गईं और 29 मेधावियों को 33 पदक मिले। मुख्य अतिथि डॉ. वी.के. सारस्वत ने भारत के एयर डिफेंस सिस्टम और अग्नि-6 मिसाइल पर बड़ा बयान दिया।

वाराणसी। काशी की धरती पर शुक्रवार का दिन गर्व, उपलब्धि और नई शुरुआत का साक्षी बना। बीएचयू के स्वतन्त्रता भवन में आयोजित 105वां दीक्षांत समारोह ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो परंपरा, आधुनिक शिक्षा और नए संकल्प एक ही मंच पर खड़े हों। हजारों विद्यार्थियों की आंखों में सपनों की चमक और परिवारों के चेहरों पर गर्व की मुस्कान इस समारोह को और भी खास बना रही थी।

महामना की प्रतिमा पर पुष्पांजलि के साथ हुई शुरुआत

समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ. वी.के. सारस्वत, कुलपति प्रो. अजित चतुर्वेदी, रेक्टर और कुलसचिव द्वारा महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर हुई। इसके बाद मंगलाचरण के साथ कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया गया।

कुलपति ने दिलाई सत्य, सेवा और राष्ट्रभाव की शपथ

कुलपति प्रो. अजित चतुर्वेदी ने छात्रों को सत्य, नैतिकता, सेवा और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि बीएचयू के विद्यार्थी जहां भी जाएं, अपने ज्ञान और संस्कृति से देश का गौरव बढ़ाएं।

यह भी पढ़ें: कौन बनेगा यूपी बीजेपी का नया कप्तान? नामांकन से पहले हलचल तेज, रेस में आगे कौन?

13,650 विद्यार्थियों को मिली उपाधियाँ

समारोह में इस वर्ष कुल 13,650 डिग्रियां प्रदान की गईं, जिनमें शामिल हैं-

  • 7449 स्नातक
  • 5889 स्नातकोत्तर
  • 4 एम.फिल
  • 712 पीएचडी
  • 1 डीएससी

29 मेधावियों को मिले 33 पदक, छात्राओं का दबदबा

समारोह का सबसे खास क्षण मेधावियों को सम्मानित करने का रहा। कुल 29 टॉपरों को 33 स्वर्ण पदक प्रदान किए गए। इस वर्ष भी छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया-

  • 29 में से 20 मेधावी छात्राएं रहीं
  • कुल 33 पदकों में से 28 छात्राओं को मिले
  • एक छात्र अनुपस्थित रहा

प्रतिष्ठित चांसलर मेडल विजेता

  • तुहिन पर (बीपीए इंस्ट्रूमेंटल – बांसुरी)
  • अनुराधा द्विवेदी (एमए संस्कृत)

विश्वविद्यालय ने बताया कि समारोह की लाइव स्ट्रीमिंग बीएचयू के यूट्यूब और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर की गई, जिसे देश-विदेश में बड़ी संख्या में दर्शकों ने देखा।

समूचे विश्वविद्यालय में उत्साह का रंग नजर आया। स्नातकों ने शिक्षकों और साथियों के साथ इस दिन को यादगार बनाया। समारोह ज्ञान, परंपरा और नई शुरुआत का सुंदर संगम साबित हुआ।

“दिल्ली की सुरक्षा के लिए हमारा एयर डिफेंस सिस्टम तैनात” -डॉ. वी.के. सारस्वत

समारोह में पहुंचे देश के प्रख्यात रक्षा वैज्ञानिक डॉ. वी.के. सारस्वत ने मीडिया से बातचीत में देश की सुरक्षा, मिसाइल तकनीक और आत्मनिर्भर रक्षा तंत्र पर महत्वपूर्ण बातें कहीं। “हमारा एयर डिफेंस सिस्टम सक्षम, दिल्ली की रक्षा के लिए तैनात”

डॉ. सारस्वत ने आगे कहा-

  • भारत ने अपना मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम विकसित कर लिया है।
  • दिल्ली सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में घरेलू एयर डिफेंस सिस्टम तैनात है।
  • रूस से प्राप्त सहायता कॉम्प्लीमेंटरी है, लेकिन देश की अपनी क्षमता पूरी तरह मजबूत है।

उन्होंने कहा कि भारत की प्रोडक्शन एजेंसियां और रिसर्च संस्थान एयर डिफेंस सिस्टम बनाने में सक्षम हैं और तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।

अग्नि-6 पर बोले वैज्ञानिक “जब जरूरत होगी, तब बनेगा”

डॉ. सारस्वत ने बताया मिसाइल प्रोजेक्ट्स देश की सुरक्षा जरूरतों के अनुसार प्राथमिकता पर लिए जाते हैं। अग्नि-5 पर्याप्त है और वर्तमान थ्रेट प्रोफाइल में बड़ा बदलाव नहीं है। अग्नि-6, 7 या 8 का निर्माण भविष्य की आवश्यकताओं के आधार पर होगा। उन्होंने बताया कि भारत ने पिछले दशक में कई टैक्टिकल मिसाइलें विकसित की हैं, जिनमें प्रलय, प्रहार, ब्रह्मोस (400 किमी रेंज) शामिल हैं।

भारत के रक्षा विज्ञान में डॉ. सारस्वत का योगदान

डॉ. वी.के. सारस्वत भारतीय रक्षा अनुसंधान के प्रमुख स्तंभ माने जाते हैं। उन्होंने पृथ्वी, धनुष, प्रहार और अग्नि-5, दो-स्तरीय बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम, INS अरिहंत, साइबर सुरक्षा ढांचा सुपर कंप्यूटिंग मिशन जैसी परियोजनाओं में निर्णायक भूमिका निभाई। उन्हें पद्मश्री (1998) और पद्मभूषण (2013) से सम्मानित किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें: “आपकी बच्ची हमारे पास है” 16 साल की बच्ची अचानक गायब, फिर वकील को आया धमकी भरा मैसेज

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

“आपकी बच्ची हमारे पास है” 16 साल की बच्ची अचानक गायब, फिर वकील को आया धमकी भरा मैसेज
कौन बनेगा यूपी बीजेपी का नया कप्तान? नामांकन से पहले हलचल तेज, रेस में आगे कौन?