CM योगी का यूपी के किसानों को बड़ा तोहफा: निजी नलकूपों के लिए फ्री में मिलेगा बिजली कनेक्शन

Published : Mar 05, 2024, 01:54 PM ISTUpdated : Mar 05, 2024, 02:03 PM IST
Big decision of CM Yogi Adityanath

सार

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज किसानों के लिए बड़ा तोहफा दिया। सीएम योगी ने किसानों के निजी नलकूपों के लिए फ्री में बिजले कनेक्शन देने का निर्णय लिया है। बता दें कि आज लखनऊ में यूपी कैबिनेट बैठक  हुई।

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अध्यक्षता में आज मंगलवार को मंत्रालय में कैबिनेट बैठक हुई। जिसमें प्रदेश की जनता के हित में कई फैसले लिए गए। लेकिन किसानों के लिए योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया। कैबिनेट में ग्रीन हाइड्रोजन नीति सहित कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इसके अलावा किसानों के निजी नलकूपों पर फ्री बिजली कनेक्शन देने के प्रस्ताव को भी पास किया गया।

यूपी के किसानों का बकाया बिल भी होगा माफ

दरअसल, सीएम योगी की कैबिनेट में लिए गए मुफ्त बिजली कनेक्शन वाले फैसले से उत्तर प्रदेश के डेढ़ करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा। बता दें कि इस योजना के तहत किसानों को बकाया निजी नलकूप का बिल नहीं जमा करना पड़ेगा। यानि यह फैसला 1 अप्रैल 2023 से लागू किया गया है। इस निर्णय पर यूपी सरकार के सभी मंत्रियो ने सहमति दी है।

योगी सरकार ने बना ली है पॉलिसी

बता दें कि यूपी सरकार ने इस पर काम करना भी शुरू कर दिया है। प्रदेश में यूपीनेडा की तरफ से ग्रीन हाइड्रोजन पॉलिसी बना ली गई है। बस अब इसको सिर्फ लागू करने की देर है। इस पालिसी को मंजूरी मिलने के बाद अन्य वाहनों के साथ ही पाइप्ड नेचुरल गैस में मिलाकर प्रयोग किया जा सकेगा। बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन शुरू किया गया है। जल्द ही उत्तर प्रदेश में लागू होना है।

 

 

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल