CM योगी का यूपी के किसानों को बड़ा तोहफा: निजी नलकूपों के लिए फ्री में मिलेगा बिजली कनेक्शन

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज किसानों के लिए बड़ा तोहफा दिया। सीएम योगी ने किसानों के निजी नलकूपों के लिए फ्री में बिजले कनेक्शन देने का निर्णय लिया है। बता दें कि आज लखनऊ में यूपी कैबिनेट बैठक  हुई।

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अध्यक्षता में आज मंगलवार को मंत्रालय में कैबिनेट बैठक हुई। जिसमें प्रदेश की जनता के हित में कई फैसले लिए गए। लेकिन किसानों के लिए योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया। कैबिनेट में ग्रीन हाइड्रोजन नीति सहित कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इसके अलावा किसानों के निजी नलकूपों पर फ्री बिजली कनेक्शन देने के प्रस्ताव को भी पास किया गया।

यूपी के किसानों का बकाया बिल भी होगा माफ

Latest Videos

दरअसल, सीएम योगी की कैबिनेट में लिए गए मुफ्त बिजली कनेक्शन वाले फैसले से उत्तर प्रदेश के डेढ़ करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा। बता दें कि इस योजना के तहत किसानों को बकाया निजी नलकूप का बिल नहीं जमा करना पड़ेगा। यानि यह फैसला 1 अप्रैल 2023 से लागू किया गया है। इस निर्णय पर यूपी सरकार के सभी मंत्रियो ने सहमति दी है।

योगी सरकार ने बना ली है पॉलिसी

बता दें कि यूपी सरकार ने इस पर काम करना भी शुरू कर दिया है। प्रदेश में यूपीनेडा की तरफ से ग्रीन हाइड्रोजन पॉलिसी बना ली गई है। बस अब इसको सिर्फ लागू करने की देर है। इस पालिसी को मंजूरी मिलने के बाद अन्य वाहनों के साथ ही पाइप्ड नेचुरल गैस में मिलाकर प्रयोग किया जा सकेगा। बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन शुरू किया गया है। जल्द ही उत्तर प्रदेश में लागू होना है।

 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi